ETV Bharat / state

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे झारखंड, तीन दिन का होगा लोहरदगा प्रवास - Jharkhand news

आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच चुके हैं. मोहन भागवत रांची में अपने परिचित के घर पहुंचे हैं. यहां से वे दोपहर बाद लोहरदगा के लिए रवाना होंगे, जहां उनका तीन दिनों का कार्यक्रम है.

Sangh chief Mohan Bhagwat
Sangh chief Mohan Bhagwat
author img

By

Published : May 16, 2023, 1:36 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच चुके हैं. वह करीब 12 बजे तपस्विनी एक्सप्रेस से भुवनेश्वर से चलकर हटिया स्टेशन पहुंचे. वहां उनके आगमन से पहले ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. हालांकि उनको करीब 10.30 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन विलंब से पहुंची. रेलवे स्टेशन पर मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वह सीधे कार में बैठकर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत की अपील, हिंदू समाज अपनाए एक मंदिर, एक श्मशान और एक पानी

मोहन भागवत अपने तय शिड्यूल के तहत वह सिंहमोड़ स्थित अपने एक परिचित के यहां गए. यहां से तीन दिवसीय प्रवास पर लोहरदगा जाएंगे. लोहरदगा में 16 मई को शाम 4 बजे शीला अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में शामिल होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 मई को शीला अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से सुबह 9.30 बजे रांची के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची में करीब 11.30 बजे शुक्ला कॉलोनी स्थित अपने एक परिचित के यहां जाने के बाद दोपहर 2.30 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 19 मई को रांची एयरपोर्ट से शाम की इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. आपको बता दें कि संघ प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है.

दरअसल, संघ हर साल सभी प्रांतों से लेकर क्षेत्र तक प्रथम और द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग लगाता है. इसमें स्वयंसेवकों को संघ की रीति-नीति, शाखा लगाने की पद्धति, शारीरिक और बौद्धिक विकास की जानकारी दी जाती है. लोहरदगा में जुटे स्वयंसेवकों को संघ प्रमुख का सानिध्य मिलेगा. वह खुद मार्गदर्शन देंगे. आपको बता दें कि तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण संघ के मुख्यालय नागपुर में लगता है. इसमें देश के सभी प्रांतों के स्वयंसेवक भाग लेते हैं.

देखें वीडियो

रांची: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच चुके हैं. वह करीब 12 बजे तपस्विनी एक्सप्रेस से भुवनेश्वर से चलकर हटिया स्टेशन पहुंचे. वहां उनके आगमन से पहले ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. हालांकि उनको करीब 10.30 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन विलंब से पहुंची. रेलवे स्टेशन पर मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वह सीधे कार में बैठकर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत की अपील, हिंदू समाज अपनाए एक मंदिर, एक श्मशान और एक पानी

मोहन भागवत अपने तय शिड्यूल के तहत वह सिंहमोड़ स्थित अपने एक परिचित के यहां गए. यहां से तीन दिवसीय प्रवास पर लोहरदगा जाएंगे. लोहरदगा में 16 मई को शाम 4 बजे शीला अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में शामिल होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 मई को शीला अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से सुबह 9.30 बजे रांची के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची में करीब 11.30 बजे शुक्ला कॉलोनी स्थित अपने एक परिचित के यहां जाने के बाद दोपहर 2.30 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 19 मई को रांची एयरपोर्ट से शाम की इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. आपको बता दें कि संघ प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है.

दरअसल, संघ हर साल सभी प्रांतों से लेकर क्षेत्र तक प्रथम और द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग लगाता है. इसमें स्वयंसेवकों को संघ की रीति-नीति, शाखा लगाने की पद्धति, शारीरिक और बौद्धिक विकास की जानकारी दी जाती है. लोहरदगा में जुटे स्वयंसेवकों को संघ प्रमुख का सानिध्य मिलेगा. वह खुद मार्गदर्शन देंगे. आपको बता दें कि तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण संघ के मुख्यालय नागपुर में लगता है. इसमें देश के सभी प्रांतों के स्वयंसेवक भाग लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.