रांचीः संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2022 पाने वालों में झारखंड के कलाकार भी शामिल है. लोक कला के क्षेत्र में दिए गए अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश के पांच लोक कलाकारों को अलग अलग श्रेणी में पुरस्कार मिला है. सम्मान पाने वालों में दुर्गा प्रसाद मुर्मू, महाबीर नायक, बिनोद कुमार महतो और जगदीश बड़ाइक के अलावा अजय मलकानी भी शामिल (Sangeet Natak Akademi Award to Jharkhand artists) हैं.
संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न) और 2019, 2020 और 2021 अकादमी पुरस्कार के लिए दुर्गा प्रसाद मुर्मू, अमृत पुरस्कार 2022 के लिए महाबीर नायक और बिस्समिल्ला खां युवा पुरस्कार 2022 के लिए बिनोद कुमार महतो और जगदीश बड़ाइक का चयन हुआ है. साथ ही डायरेक्शन के क्षेत्र में काम करने वाले अजय मलकानी का नाम शामिल है. इस वर्ष विभिन्न कला और विधाओं से जुड़े देश भर के 128 लोगों और संस्थाओं का चयन अकादमी पुरस्कार के लिए किया गया है. इन सभी कलाकारों को अगले महीने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हाथों ये पुरस्कार नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में दिए जाएगे.
अकादमी फेलो के सम्मान में तीन लाख, अमृत पुरस्कार में मिलेंगे एक लाखः संगीत नाटक अकादमी, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी, नयी दिल्ली की सामान्य परिषद ने 6-8 नवंबर 2022 को हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रदर्शन कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों को अकादमी की फैलोशिप के रूप में चुना है. अकादमी की फैलोशिप एक सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है. अकादमी फेलो के इस सम्मान में तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है, जबकि अमृत पुरस्कार में एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्र के अलावा एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है.