रांची: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने यह दावा किया कि लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में केवल याद दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी यही काम सही तरीके से कर ले तो आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य मुश्किल नहीं होगा.
सांसद समीर उरांव ने कहा कि वास्तविकता यह है कि ग्रामीण इलाकों में लोग खुद ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताने लगते हैं. उन्होंने दावा किया कि लोगों के रघुवर सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी है.
अनुसूचित जनजाति के लिए सरकार ने किया काम
समीर उरांव ने कहा कि 2014 में जनजाति सब प्लान बजट 11,997 करोड रुपए का था, जबकि 2019 में यह बढ़कर 30,764 करोड का हो गया. उन्होंने कहा कि इससे यह साफ होता है कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार जनजाति समाज का विकास के लिए कितनी तत्पर है.
उरांव ने जानकारी दी कि झारखंड की यह पहली सरकार है, जिसने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन का फैसला लिया है. सरकार ने गांव में पारंपरिक प्रधानों को सम्मान राशि देने के लिए कदम उठाए.
एसटी के लिए आरक्षित 28 में 22 से अधिक सीट पर होगी जीत
उन्होंने कहा है कि बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के आरक्षित 28 में से 22 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि संथाल परगना में 18 में से 15 सीटें बीजेपी की झोली में आएगी.
किस सीट पर किसका उम्मीदवार दिलाएगा जीत
आजसू के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी एनडीए का प्रमुख घटक दल है और उसे भी मिल बैठकर तय करना होगा कि कौन सी सीटें किसे लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते उनका अपना दावा है, लेकिन यह देखना होगा कि किस सीट पर किस दल का उम्मीदवार जीत दर्ज कर सकता है, इसी के आधार पर गठबंधन आगे बढ़ेगा.