ETV Bharat / state

रांची में दिवाली पर चीनी से बनी खिलौने की बिक्री, पूजा के लिए 07 तरह अन्न भी खरीद रहे लोग - Etv Bharat news

रांची में दिवाली पर चीनी से बनी खिलौने की बिक्री हो रही (Sale of toys made of sugar on Diwali in Ranchi) है. इसके अलावा घरौंदा भरने की परंपरा का निर्वहन करके लिए इस्तेमाल होने वाले 07 तरह के अन्न का भूंजा भी खूब बिक रहा है.

Sale of sugar sweets on Diwali in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:26 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में आज हरमू, मोरहाबादी, धुर्वा, कडरू, मेन रोड, हिनू में दीपावली का विशेष बाजार लगा है. जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं. इन पूजा बाजारों में घर सजाने के लिए गेंदा फूल की लड़ियों से लेकर अन्य सजावटी सामान, कमल के फूल, तोरण सज्जा की वस्तुएं मौजूद हैं. इसके साथ साथ खास आकर्षण के केंद्र में सिर्फ चीनी से बने रंग बिरंगे खिलौने हैं जो सिर्फ दीपावली के समय ही मिलते (Sale of toys made of sugar on Diwali in Ranchi) हैं. बिहार के गया से आकर रांची में इन चीनी की मिठाइयों का निर्माण कारीगर करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Diwali Markets Ranchi: दिवाली पर बाजारों में रौनक, घरौंदों के प्रति लोगों का खास आकर्षण



7 तरह के अनाज का भूंजे और चीनी की मिठाइयों से घरौंदा भरने की परंपराः दीपावली में शाम में जहां लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है. वहीं रात में मां काली की आराधना की जाती है. इस दिन सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए लोग पूजा करते हैं तो घरों में कन्याएं घरौंदा भरती हैं. ऐसी मान्यता है कि सात अलग अलग तरह के अनाज से तैयार भूंजा और चीनी की मिठाइयों से घरौंदा भरने से घर अन्न धन से भरा रहता है और घर में मिठास भरा माहौल सालों भर बना रहता है.

देखें पूरी खबर

200 रुपया किलो है चीनी की मिठाई और लावा फरहीः 40 रुपये किलो के चीनी से बनने वाली सिर्फ चीनी की मिठाई भी दीपावली की वजह से 200 रुपये किलो बिक रही है. वहीं सामान्य दिनों में 80-100 रुपये किलो बिकने वाला चावल का फरही 200 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं चना का भूंजा, धान का लावा, मकई का लावा सहित सभी भूंजा आइटम का दाम 200 रुपये किलो है. वहीं गणेश जी को प्रिय मोदक यानी लड्डू अलग अलग क्वालिटी के 150 रुपये किलो से लेकर 450 रुपये किलो तक बिक रहा है. चीनी का सूखा बुंदिया का भी बाजार भाव 300 से 400 रुपये किलो है.

रांचीः राजधानी रांची में आज हरमू, मोरहाबादी, धुर्वा, कडरू, मेन रोड, हिनू में दीपावली का विशेष बाजार लगा है. जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं. इन पूजा बाजारों में घर सजाने के लिए गेंदा फूल की लड़ियों से लेकर अन्य सजावटी सामान, कमल के फूल, तोरण सज्जा की वस्तुएं मौजूद हैं. इसके साथ साथ खास आकर्षण के केंद्र में सिर्फ चीनी से बने रंग बिरंगे खिलौने हैं जो सिर्फ दीपावली के समय ही मिलते (Sale of toys made of sugar on Diwali in Ranchi) हैं. बिहार के गया से आकर रांची में इन चीनी की मिठाइयों का निर्माण कारीगर करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Diwali Markets Ranchi: दिवाली पर बाजारों में रौनक, घरौंदों के प्रति लोगों का खास आकर्षण



7 तरह के अनाज का भूंजे और चीनी की मिठाइयों से घरौंदा भरने की परंपराः दीपावली में शाम में जहां लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है. वहीं रात में मां काली की आराधना की जाती है. इस दिन सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए लोग पूजा करते हैं तो घरों में कन्याएं घरौंदा भरती हैं. ऐसी मान्यता है कि सात अलग अलग तरह के अनाज से तैयार भूंजा और चीनी की मिठाइयों से घरौंदा भरने से घर अन्न धन से भरा रहता है और घर में मिठास भरा माहौल सालों भर बना रहता है.

देखें पूरी खबर

200 रुपया किलो है चीनी की मिठाई और लावा फरहीः 40 रुपये किलो के चीनी से बनने वाली सिर्फ चीनी की मिठाई भी दीपावली की वजह से 200 रुपये किलो बिक रही है. वहीं सामान्य दिनों में 80-100 रुपये किलो बिकने वाला चावल का फरही 200 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं चना का भूंजा, धान का लावा, मकई का लावा सहित सभी भूंजा आइटम का दाम 200 रुपये किलो है. वहीं गणेश जी को प्रिय मोदक यानी लड्डू अलग अलग क्वालिटी के 150 रुपये किलो से लेकर 450 रुपये किलो तक बिक रहा है. चीनी का सूखा बुंदिया का भी बाजार भाव 300 से 400 रुपये किलो है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.