रांची: साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम बुधवार यानी आज ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं होंगे. नौशाद आलम के द्वारा ईडी को पत्र भेज कर दूसरी तारीख मांगी गई है. मिली जानकारी के अनुसार नौशाद आलम के द्वारा पत्र में यह लिखा गया है कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से मामले को लेकर सुझाव मांगा है. ऐसे में उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए और पूछताछ के लिए दूसरी तिथि निर्धारित की जाए.
ईडी को लिखा पत्र: नौशाद आलम ईडी के जोनल कार्यालय जाने के लिए रांची पहुंच चुके थे. ईडी दफ्तर जाने से पूर्व नौशाद आलम झारखंड पुलिस मुख्यालय गए और अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और अपने साथ ले गए डॉक्यूमेंट भी उन्होंने अधिकारियों को दिखाया. जानकारी के अनुसार अधिकारियों के निर्देश के आलोक में ही नौशाद आलम ने ईडी को यह पत्र लिखा कि उन्हें आज ईडी कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी जाए और कोई दूसरी तारीख मुकर्रर की जाए.
विजय हांसदा वाले मामले में भूमिका से इनकार: जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है. पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया गया था. जब नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था. चुकी जिस दिन विजय को दिल्ली जाना था उस दिन रविवार था ऐसे में रेल वारंट नहीं मिल पाया, सुरक्षा को देखते हुए दुमका डीआईजी के आदेश पर विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत दी गई. इस दौरान बॉडीगार्ड ने बिना रेलवे वारंट के जाने में असमर्थता जताई और एसपी साहिबगंज से कन्फर्म टिकट करवाने को कहा, जिसके बाद रांची में नौशाद आलम ने फोन कर सार्जेंट से टिकट करवाने को कहा.
दूसरा समन जल्द: वहीं, दूसरी तरफ ईडी से मिली जानकारी के अनुसार जल्दी नौशाद आलम को दूसरा समन जारी किया जाएगा. इससे पूर्व रांची के पूर्व ग्रामीण एसपी और वर्तमान साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी के रांची जोनल आफिस में बुधवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. ईडी ने अवैध खनन से जुड़े ईसीआईआर में ही नौशाद आलम को नोटिस कर पूछताछ के लिए तलब किया था.
ये भी पढ़ें:
ईडी के रडार पर साहिबगंज एसपी, अचल संपत्तियों और निवेश से जुड़ी जानकारी जुटा रही एजेंसी
झारखंड शराब घोटाला: 20 से अधिक लोगों को ईडी ने जारी किया समन, पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी ने की पूछताछ, जेल आईजी को ईडी कार्रवाई के लिए भेजेगा पत्र