ETV Bharat / state

रांची का सदर अस्पताल कोविड-19 अस्पताल घोषित, बढ़ाई जाएगी बेड की संख्या

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को निरीक्षण के लिए सदर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के हाल जाना. उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया गया है.

sadar-hospital-of-ranchi-declared-kovid-19-hospital
रांची के सदर अस्पताल कोविड-19 अस्पताल घोषित
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:09 PM IST

रांचीः जिला के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की इलाज की व्यवस्था देखा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि सदर अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में डेवलप करें, ताकि कोरोना मरीजों को इलाज के लिए परेशानी नहीं हो. अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

क्या कहते हैं रांची उपायुक्त

यह भी पढ़ेंःरांची में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कसा शिकंजा, 2 दिन के लिए होटल आकाशदीप सील

उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया गया है. अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज और बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है, जो शीघ्र पूरा करेंगे.

बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए बेड की संख्या शीघ्र बढ़ाए. उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 60 आईसीयू बेड हैं. इसके अलावा भी बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि मरीजों को किसी स्तर पर परेशानी झेलनी नहीं पड़े.

रांचीः जिला के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की इलाज की व्यवस्था देखा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि सदर अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में डेवलप करें, ताकि कोरोना मरीजों को इलाज के लिए परेशानी नहीं हो. अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

क्या कहते हैं रांची उपायुक्त

यह भी पढ़ेंःरांची में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कसा शिकंजा, 2 दिन के लिए होटल आकाशदीप सील

उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया गया है. अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज और बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है, जो शीघ्र पूरा करेंगे.

बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए बेड की संख्या शीघ्र बढ़ाए. उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 60 आईसीयू बेड हैं. इसके अलावा भी बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि मरीजों को किसी स्तर पर परेशानी झेलनी नहीं पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.