रांचीः रांची पुलिस ने मॉब लीचिंग की घटना की रोकथाम के लिए कवायद शुरू कर दी है. रांची ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों की गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई अपराध समीक्षा बैठक में इस मसले को लेकर चर्चा हुई. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने थानेदारों से संबंधित इलाके में मुखिया, सरपंच, समाज के प्रबुद्धजन के साथ बैठक करने एवं मॉब लीचिंग की कोई भी घटना भविष्य में नहीं होने देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-NGO का झारखंड के प्रति बढ़ रहा झुकाव, आखिर इसके पीछे क्या है राज
ग्रामीण एसपी नौसाद आलम ने कहा कि समाज के जागरूक लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि इस तरह की किसी घटना को रोकने में योगदान दें और ऐसे हालात सामने आने पर संबंधित थाना के पुलिसकर्मियों समेत चौकीदारों को तत्काल सूचना दें. इसके अलावा पिछले एक साल के अंदर जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखते हुए सत्यापन करने, संपत्तिमूलक कांड का उद्भेदन, जुआ-अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी और महिला उत्पीड़न मामले में प्राथमिकता तय कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. कोरोना काल में सुरक्षित रहते हुए समाज में अमन-चैन कायम रखने के मसले पर भी बैठक में चर्चा हुई. इस मौके पर ग्रामीण एसपी ने अफीम की खेती रोकने को लेकर चलाए गए अभियान में उल्लेखनीय भागीदारी और अनसुलझे मामलों का खुलासा करने पर कई कनीय पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, कलम और डायरी देकर सम्मानित किया. बैठक में कई पुलिस उपाधीक्षक, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना और ओपी के प्रभारी मौजूद थे.