ETV Bharat / state

रांची में ग्रामीण एसपी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक, बच्चे के हत्यारों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन - अपहरण का मामला दर्ज

रांची के कोनकी गांव में शाहजहां अंसारी के नाबालिक बेटे शाहबाज अंसारी का शव पास के ही कुएं से बरामद हुआ था. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. रविवार को ग्रामीण एसपी ने पिठोरिया थाना परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

Rural SP held a meeting with villagers in Ranchi
एसपी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:02 AM IST

रांची: राजधानी रांची थाना क्षेत्र में 12 जनवरी कोनकी गांव में शाहजहां अंसारी के नाबालिक बेटे शाहबाज अंसारी का घर के नजदीक से ही गायब होने का मामला सामने आया था. इस मामले में परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस खोजबीन करती रही थी, लेकिन 17 जनवरी को सुबह नाबालिक का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे को किसी ने हत्या कर कुएं में फेक दिया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया, ग्रामीण एसपी के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ था. रविवार को इस घटना को लेकर पिठोरिया थाना परिसर में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई, जिसमें ग्रामीणों ने घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

आरोपियों की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
बैठक में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना की एसआईटी टीम जांच कर रही है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जांच रिपोर्ट आना बाकी है, पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखते हुए उन्हें समय दिया जाए, ताकि तथ्य सामने आ सके. नौशाद आलम ने कहा कि सारी रिपोर्ट आने के बाद मामले का उद्भेदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कांड में यदि किसी संलिप्तता की जानकारी मिले तो पुलिस को जानकारी दें, जानकारी देने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: रुद्गांश का सुसाइड नोटः मैं एक कलाकार हूं, लेकिन मुझे कोई पहचान नहीं सका


आरोपियों को सजा दिलाने की मांग
वहीं मृतक के पिता शाहजहां अंसारी ने कहा कि बच्चे की हत्या की गई है. उन्होंने ग्रामीण एसपी से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को पुलिस प्रशासन पर भरोसा है, जो भी दोषी हो उसे सजा मिले, क्योंकि बच्चा तो वापस नहीं आएगा, लेकिन जो भी इस मामले में संलिप्त है उसे सजा दिलाना ही हमलोगों की मांग है.

रांची: राजधानी रांची थाना क्षेत्र में 12 जनवरी कोनकी गांव में शाहजहां अंसारी के नाबालिक बेटे शाहबाज अंसारी का घर के नजदीक से ही गायब होने का मामला सामने आया था. इस मामले में परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस खोजबीन करती रही थी, लेकिन 17 जनवरी को सुबह नाबालिक का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे को किसी ने हत्या कर कुएं में फेक दिया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया, ग्रामीण एसपी के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ था. रविवार को इस घटना को लेकर पिठोरिया थाना परिसर में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई, जिसमें ग्रामीणों ने घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

आरोपियों की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
बैठक में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना की एसआईटी टीम जांच कर रही है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जांच रिपोर्ट आना बाकी है, पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखते हुए उन्हें समय दिया जाए, ताकि तथ्य सामने आ सके. नौशाद आलम ने कहा कि सारी रिपोर्ट आने के बाद मामले का उद्भेदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कांड में यदि किसी संलिप्तता की जानकारी मिले तो पुलिस को जानकारी दें, जानकारी देने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: रुद्गांश का सुसाइड नोटः मैं एक कलाकार हूं, लेकिन मुझे कोई पहचान नहीं सका


आरोपियों को सजा दिलाने की मांग
वहीं मृतक के पिता शाहजहां अंसारी ने कहा कि बच्चे की हत्या की गई है. उन्होंने ग्रामीण एसपी से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को पुलिस प्रशासन पर भरोसा है, जो भी दोषी हो उसे सजा मिले, क्योंकि बच्चा तो वापस नहीं आएगा, लेकिन जो भी इस मामले में संलिप्त है उसे सजा दिलाना ही हमलोगों की मांग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.