ETV Bharat / state

चार सालों के दौरान हेमंत सोरेन सरकार का कैसा रहा प्रदर्शन, किसी ने बताया विफल तो किसी ने कहा बेहतरीन - etv news

Four years of Hemant Soren Government. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं. इन चार सालों के दौरान सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा, इस बारे में सत्ताधारी दल के विधायकों ने सरकार को नंबर दिए हैं. किसी ने जीरो दिया तो किसी ने सरकार के काम को बेहतरीन बताया.

Four years of Hemant Soren Government
Four years of Hemant Soren Government
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 5:59 AM IST

हेमंत सोरेन सरकार का कैसा रहा प्रदर्शन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार जल्द ही अपने कार्यकाल के चार साल पूरे करने जा रही है. इन चार वर्षों में सरकार ने कैसा प्रदर्शन किया है, 2019 में सत्ता में आने के लिए जो वादे किए थे उन पर वह कितनी खरी उतरी है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सत्ताधारी दलों के विधायकों से बात की. किसी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए शून्य अंक दिए, तो किसी ने कहा कि हेमंत सरकार का काम एक्सीलेंट रहा है और उन्हें 100% मार्क्स मिलना चाहिए.

यह सरकार किसी भी नंबर के लायक नहीं है-लोबिन: झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति और पेसा कानून लागू करने में हेमंत सोरेन सरकार की अक्षमता को बड़ी विफलता करार देते हुए कहा कि यह सरकार एक भी अंक की हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया है.

'हेमंत सरकार शत प्रतिशत अंक की हकदार': हेमंत सोरेन की सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य के अलग होने के बाद राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों में जो उम्मीद की किरण दिखी थी, उसे पूरा करने में यह सरकार लगी हुई है. चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार ने खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण, सरना धर्म कोड, पारा शिक्षकों का स्थायीकरण, नौकरी और रोजगार, प्रतिभावान आदिवासी युवाओं को अपने खर्च पर पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की योजना समेत कई काम किये हैं, जो आम लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं. यह सरकार के लिए बहुत फायदेमंद है. इसलिए चार साल में से दो साल कोरोना के कारण बर्बाद होने के बावजूद इस सरकार को 100 फीसदी अंक मिलने चाहिए.

'कोरोना के बावजूद सरकार ने अच्छा काम किया': कांग्रेस की युवा महिला विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि दिसंबर 2019 में महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई, जिसके बाद देश में कोरोना आ गया. इसके बावजूद महागठबंधन सरकार ने बेहतर काम किया है और 10 में से 07 अंक पाने की हकदार है. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार बचे एक साल में बेहतर काम करेगी तो यह स्कोर और बढ़ेगा. झामुमो विधायक और पूर्व कृषि मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि सत्ता में आये महागठबंधन के दलों ने जनता से जो वादे किये थे, उनमें से 80 फीसदी वादे पूरे कर दिये गये हैं. बाकी 20 फीसदी वादे भी एक साल में पूरे कर दिए जाएंगे. मथुरा महतो ने कहा कि यह सरकार 10 में से 09 अंक पाने की हकदार है.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल: करीब 7% विकास दर से बढ़ रहा है झारखंड, धीरे-धीरे बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल: 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम करने में जुटे अधिकारी

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल: सत्ता पक्ष ने कहा- उपलब्धियों भरा रहा कार्यकाल, विपक्ष ने बताया हर मोर्चे पर नाकाम

हेमंत सोरेन सरकार का कैसा रहा प्रदर्शन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार जल्द ही अपने कार्यकाल के चार साल पूरे करने जा रही है. इन चार वर्षों में सरकार ने कैसा प्रदर्शन किया है, 2019 में सत्ता में आने के लिए जो वादे किए थे उन पर वह कितनी खरी उतरी है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सत्ताधारी दलों के विधायकों से बात की. किसी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए शून्य अंक दिए, तो किसी ने कहा कि हेमंत सरकार का काम एक्सीलेंट रहा है और उन्हें 100% मार्क्स मिलना चाहिए.

यह सरकार किसी भी नंबर के लायक नहीं है-लोबिन: झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति और पेसा कानून लागू करने में हेमंत सोरेन सरकार की अक्षमता को बड़ी विफलता करार देते हुए कहा कि यह सरकार एक भी अंक की हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया है.

'हेमंत सरकार शत प्रतिशत अंक की हकदार': हेमंत सोरेन की सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य के अलग होने के बाद राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों में जो उम्मीद की किरण दिखी थी, उसे पूरा करने में यह सरकार लगी हुई है. चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार ने खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण, सरना धर्म कोड, पारा शिक्षकों का स्थायीकरण, नौकरी और रोजगार, प्रतिभावान आदिवासी युवाओं को अपने खर्च पर पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की योजना समेत कई काम किये हैं, जो आम लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं. यह सरकार के लिए बहुत फायदेमंद है. इसलिए चार साल में से दो साल कोरोना के कारण बर्बाद होने के बावजूद इस सरकार को 100 फीसदी अंक मिलने चाहिए.

'कोरोना के बावजूद सरकार ने अच्छा काम किया': कांग्रेस की युवा महिला विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि दिसंबर 2019 में महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई, जिसके बाद देश में कोरोना आ गया. इसके बावजूद महागठबंधन सरकार ने बेहतर काम किया है और 10 में से 07 अंक पाने की हकदार है. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार बचे एक साल में बेहतर काम करेगी तो यह स्कोर और बढ़ेगा. झामुमो विधायक और पूर्व कृषि मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि सत्ता में आये महागठबंधन के दलों ने जनता से जो वादे किये थे, उनमें से 80 फीसदी वादे पूरे कर दिये गये हैं. बाकी 20 फीसदी वादे भी एक साल में पूरे कर दिए जाएंगे. मथुरा महतो ने कहा कि यह सरकार 10 में से 09 अंक पाने की हकदार है.

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल: करीब 7% विकास दर से बढ़ रहा है झारखंड, धीरे-धीरे बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल: 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम करने में जुटे अधिकारी

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल: सत्ता पक्ष ने कहा- उपलब्धियों भरा रहा कार्यकाल, विपक्ष ने बताया हर मोर्चे पर नाकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.