रांचीः राजधानी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव का मतदान हो रहा है. इस दौरान आदिवासी छात्र संघ ने एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर बोगस वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- DSPMU छात्रसंघ चुनाव: 5 पदों के लिए मतदान शुरू, 28 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
वोटिंग के दौरान हंगामा
डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव में 5 पदों के लिए 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 8 हजार 7 सौ मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 10:30 बजे से मतदान शुरू हुआ इस बीच शांति पूर्वक ही मतदान हो रहा था, लेकिन अचानक कॉलेज कैंपस में माहौल गरम हो गया. आदिवासी छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर बोगस वोट दिलवाने का आरोप लगाते हुए, हंगामा किया. विभिन्न छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी है कि मतदान के बाद अगर एबीवीपी के कैंडिडेट पर कार्रवाई नहीं होती है तो तमाम छात्र संगठन संयुक्त रूप से उग्र प्रदर्शन करेंगे.
पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने के बाद छात्र शांत हुए, लेकिन मतदान के बाद हंगामे के आसार जरूर है. इस मामले को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर से जब बात की गई तब उन्होंने कहा कि किसी ने भी लिखित रूप से शिकायत नहीं की है अगर कोई शिकायत करता है तो मामले पर कार्रवाई होगी.