रांचीः डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पहले सिंडिकेट की बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को करना था. लेकिन हंगामे की वजह से राज्यपाल ने ऑनालइन ही बैठक की औपचारिक शुरुआत कर दी. बता दें कि सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों ने हंगामा कर दिया था और कुलपति का घेराव भी किया गया.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में पुलिसिंग सुधारने के लिए तीन बड़े कवायद, अब छह महीने में बदले जाएंगे बॉडीगार्ड
दरअसल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र संघ का टर्म खत्म हो चुका है और इसी के तहत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में इन छात्र नेताओं को जगह नहीं दी गई थी. इसी से आक्रोशित होकर छात्र संगठनों ने विरोध प्रकट कर दिया और वीसी एसएन मुंडा के साथ धक्का-मुक्की भी की गई और सीनेट की बैठक में जाने से रोका. उन्होंने कहा कि सीनेट की बैठक में छात्र संगठन के लोग भी शामिल होंगे. जो 12000 छात्रों का वह प्रतिनिधित्व करेंगे और उनकी समस्याओं को उठाएंगे. अगर छात्र नेताओं को बैठक में शामिल नहीं किया गया तो इस बैठक को होने नहीं दिया जाएगा. हालांकि बाद में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्र संघ के 5 प्रतिनिधियों को सीनेट की बैठक में जाने की इजाजत दी गयी है.