रांचीः रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल पाठ्यक्रमों और बीएड के अनुबंधित शिक्षकों के मानदेय में लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई है. उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय इसी वर्ष की एक जनवरी से मिलेगा. इसके लिए उन्हें दो माह का एरियर भी दिया जाएगा. इसे लेकर आरयू ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इसके तहत जिन अनुबंधित शिक्षकों का मानदेय 36,000 रुपये था, वह बढ़कर 39,600 रुपये हो गया है. जिनका मानदेय 31,000 रुपये था, उनका मानदेय बढ़कर 34,100 रुपये हो गया है और जिनका मानदेय 26,000 रुपये था, उनका मानदेय बढ़कर 28,600 रुपये हो गया है. वहीं निदेशक का मानदेय 1500 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये और पाठ्यक्रम समन्वयक का मानदेय 1000 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये हो गया है.बीएड के शिक्षकों का भी मानदेय बढ़ाया गया है. रांची वीमेंस कॉलेज और डोरंडा कॉलेज के बीएड के अनुबंधित शिक्षकों का मानदेय 39,917 रुपये से बढ़कर 43,908 रुपये हो गया है.वहीं, केओ कॉलेज गुमला के बीएड शिक्षकों का मानदेय 37,757 रुपये से बढ़कर 41, 532 रुपये कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-एक साल से नहीं मिला वेतन, भिक्षाटन करने को मजबूर रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक
अनुबंधित शिक्षकेतरकर्मियों का मानदेय भी बढ़ा
रांची विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय मुख्यालय, स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत कॉलेजों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, तृतीय और चतुर्थ वर्गीय शिक्षकेतर कर्मियों के मानदेय में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह इस वर्ष एक जून से लागू होगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.