ETV Bharat / state

आरयू का चांसलर पोर्टल दोबारा ओपन, 5 जनवरी तक होगा नामांकन - मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा बोर्ड की बैठक

आरयू के पीजी डिपार्टमेंट और कॉलेज के प्राचार्यों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोलने का अनुरोध किया था. विश्वविद्यालय प्रबंधन के ओर से 5 जनवरी तक पोर्टल खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

Ru Chancellor Portel reopened in ranchi
आरयू का चांसलर पोर्टल ओपन
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:17 PM IST

रांची: आरयू के पीजी डिपार्टमेंट और कॉलेज के प्राचार्यों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोलने के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन के ओर से 5 जनवरी तक पोर्टल खोले जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं मारवाड़ी कॉलेज में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक हुई है, जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

आवेदकों से मांगा गया आवेदन
रांची विश्वविद्यालय ने 5 जनवरी तक एमएससी जियोलॉजी, केसीबी कॉलेज बेड़ो एमए इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, फिलासफी, पॉलिटिकल साइंस, नागपुरी, कुडुख और उर्दू एमकॉम के लिए आरएलएसवाई कॉलेज कोकर में एमए ज्योग्राफी और बीएनजी कॉलेज सिसई में एमए इंग्लिश में दाखिला के लिए चांसलर पोर्टल को खोला गया है. 5 जनवरी तक आवेदकों से आवेदन मांगा गया है.

इसे भी पढे़ं: क्रिसमस पर कोरोना का असर, बाजारों में नहीं पहुंच रहे ग्राहक


मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा बोर्ड की बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजी (सीबीसीएस और नन सीबीसीएस) कोर्स के वोकेशनल और नन वोकेशनल कोर्स के फाइनल समेस्टर (सत्र 2017-20, 2016-19, 2015-18), पीजी एमसीए (सत्र 2017-20, 2016-19, 2015-18) के वैसे विद्यार्थी जो सेमेस्टर 6 के प्रथम पास हैं, लेकिन जिनका समेस्टर 1 से 5 तक में किसी एक या अधिक पेपर में बैकलॉग लगा है, उनकी विशेष परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी, साथ ही पीजी कोर्स के वोकेशनल और नन वोकेशनल कोर्स के फाइनल सेमेस्टर (सत्र 2018-20, 2017-19 2016-18) के वैसे विद्यार्थी जो अपने अंतिम सेमेस्टर के सभी पेपर में उत्तीर्ण हैं, लेकिन जिनका सेमेस्टर 1 से 3 तक में एक या अधिक विषय में बैकलॉग है, उनकी भी विशेष परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षाएं जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में होगी. बोर्ड में निर्णय यह भी लिया गया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में यूजी सेमेस्टर 2 (सत्र 2019-2022, 2018-21, 2017-20, 2016-19, 2015-18), यूजी सेमेस्टर 4 (सत्र 2018-21, 2017-20, 2016-19 व 2015-18) के रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे, साथ ही जनवरी के प्रथम सप्ताह में पीजी सेमेस्टर 2 के रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे.

रांची: आरयू के पीजी डिपार्टमेंट और कॉलेज के प्राचार्यों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोलने के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन के ओर से 5 जनवरी तक पोर्टल खोले जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं मारवाड़ी कॉलेज में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक हुई है, जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

आवेदकों से मांगा गया आवेदन
रांची विश्वविद्यालय ने 5 जनवरी तक एमएससी जियोलॉजी, केसीबी कॉलेज बेड़ो एमए इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, फिलासफी, पॉलिटिकल साइंस, नागपुरी, कुडुख और उर्दू एमकॉम के लिए आरएलएसवाई कॉलेज कोकर में एमए ज्योग्राफी और बीएनजी कॉलेज सिसई में एमए इंग्लिश में दाखिला के लिए चांसलर पोर्टल को खोला गया है. 5 जनवरी तक आवेदकों से आवेदन मांगा गया है.

इसे भी पढे़ं: क्रिसमस पर कोरोना का असर, बाजारों में नहीं पहुंच रहे ग्राहक


मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा बोर्ड की बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजी (सीबीसीएस और नन सीबीसीएस) कोर्स के वोकेशनल और नन वोकेशनल कोर्स के फाइनल समेस्टर (सत्र 2017-20, 2016-19, 2015-18), पीजी एमसीए (सत्र 2017-20, 2016-19, 2015-18) के वैसे विद्यार्थी जो सेमेस्टर 6 के प्रथम पास हैं, लेकिन जिनका समेस्टर 1 से 5 तक में किसी एक या अधिक पेपर में बैकलॉग लगा है, उनकी विशेष परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी, साथ ही पीजी कोर्स के वोकेशनल और नन वोकेशनल कोर्स के फाइनल सेमेस्टर (सत्र 2018-20, 2017-19 2016-18) के वैसे विद्यार्थी जो अपने अंतिम सेमेस्टर के सभी पेपर में उत्तीर्ण हैं, लेकिन जिनका सेमेस्टर 1 से 3 तक में एक या अधिक विषय में बैकलॉग है, उनकी भी विशेष परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षाएं जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में होगी. बोर्ड में निर्णय यह भी लिया गया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में यूजी सेमेस्टर 2 (सत्र 2019-2022, 2018-21, 2017-20, 2016-19, 2015-18), यूजी सेमेस्टर 4 (सत्र 2018-21, 2017-20, 2016-19 व 2015-18) के रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे, साथ ही जनवरी के प्रथम सप्ताह में पीजी सेमेस्टर 2 के रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.