रांची: अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. वहीं झारखंड से विश्व हिंदू परिषद के 2 प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. इस भूमिपूजन में आरएसएस के स्वयंसेवक धनेश्वर मुंडा पूरे झारखंड से आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके अयोध्या जाने से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
आरएसएस स्वयंसेवक धनेश्वर मुंडा का बयान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन में ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक धनेश्वर मुंडा को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के की ओर से विधिवत आमंत्रण भेजा गया है. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन में धनेश्वर मुंडा के जाने से पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना हुआ है. पिठोरिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने अयोध्या जाने से पहले उन्हें सम्मानित किया है. वहीं उनका आशीर्वाद लेकर श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर विदा किया गया. ग्रामीणों की ओर से रास्ते में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इसके मद्देनजर कई तरह की भेंट भी दी गई. पिठोरिया के मुखिया मुन्नी मुंडा ने भगवा वस्त्र भेंट कर धनेश्वर मुंडा से आशीर्वाद लिया है.आरएसएस के स्वयंसेवक धनेश्वर मुंडा ने कहा कि कुछ आदिवासी समाज के लोग श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी ले जाने का विरोध कर रहे हैं. कुछ लोग आदिवासियों को बरगलाना रहे हैं. जिसके कारण कई लोग अपना रास्ता भटक गए हैं. लेकिन भगवान श्रीराम का अयोध्या में जैसे ही मंदिर का निर्माण होगा, उन सभी लोगों की बुद्धि फिर से वापस आ जाएगी. जितने भी दुराचारी और अज्ञानता की वजह से रास्ता भटक गए हैं उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी. उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण होने से फिर से सतयुग का प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और आदिवासियों का रिश्ता काफी पुराना है. भगवान श्रीराम झारखंड में भी आ चुके हैं. उनके नाम से रामरेखा धाम भी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: BJP विधायक के खिलाफ बीडीओ ने धमकी और गाली गलौज का लगाया आरोप, डीसी और थाना को दिया आवेदन
रांची के कांके स्थित नगड़ी निवासी धनेश्वर मुंडा आरएसएस के स्वयंसेवक है और पिछले 20 वर्षों से स्वयंसेवक के रूप में लोगों के बीच काम कर रहे हैं. वर्तमान में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए प्रांत मंत्री का दायित्व निर्वाहन कर रहे हैं. वहीं लोहरदगा के रहने वाले कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी प्रांत मार्गदर्शक मंडल के प्रमुख हैं. दोनों झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पिठोरिया पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी, मदरा मुंडा केंद्रीय युवा समिति अध्यक्ष विकास मुंडा, स्वयंसेवक कृष्णा चौरसिया, एमआरएम से जॉनी वाकर खान, राजेंद्र हेंब्रम, बैजू लोहरा, पूरन गोप, दीपक दास, सुजीत केसरी, रतन गोप, बसंत केशरी, प्रदीप ठाकुर, रतन गोप, सुमित केसरी, विजय मुंडा, सुशील मुंडा, दीपक मुंडा, सूरज मुंडा सहित कई लोग मौजूद रहे.