ETV Bharat / state

रामनवमी जुलूस को लेकर रूट प्लान जारी, देख लें नहीं तो खाने पड़ेंगे धक्के - jharkhand news

राजधानी में रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी कर दिया है. जुलूस के दौरान मेन रोड पर बाजार चर्च रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक से कडरू ओवर ब्रिज की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:52 PM IST

रांची: रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी कर दिया है. रांची के ट्रैफिक एसपी ने 12 और 13 अप्रैल के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.
दरअसल, 12 अप्रैल को हरमू रोड और रातू रोड इलाके से जुलूस निकलकर अपर बाजार के महावीर चौक तक पहुंचेगा. इस दिन दोपहर 2 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक छोटे-बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों का अपर बाजार की ओर से महावीर चौक और रातू रोड से अपर बाजार चौक की ओर प्रवेश बंद रहेगा. वहीं, 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के लिए मेन रोड में दोपहर 2 बजे से जुलूस की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक होगी.

जुलूस के दिन का यह है रूट
अप्पर बाजार, महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा, छोटे-बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहन का प्रवेश नागा बाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोर यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली ,श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोल चक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा.

- हजारीबाग रोड और टाटा रोड से आने वाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी, गुमला रोड से आने वाली बसें आईटीआई बस स्टैंड तक खूंटी रोड से आने वाली बसें बिरसा चौक तक ही आ पाएंगी और वापस उसी रोड से जाएंगी.
- कांके रोड से आने वाले बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे और वहीं से वापस जाएंगे. हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी और पलामू जाना है, वह खेलगांव होते हुए टाटीसिल्वे नामकुम, नया सराय और कटहल मोड़ की ओर से जाएंगे.

रूट डायवर्ट रहेगा
जुलूस के दौरान मेन रोड पर बाजार चर्च रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक से कडरू ओवर ब्रिज की ओर डायवर्ट किया जाएगा. कमिश्नर चौक से मेन रोड जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

रांची: रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी कर दिया है. रांची के ट्रैफिक एसपी ने 12 और 13 अप्रैल के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.
दरअसल, 12 अप्रैल को हरमू रोड और रातू रोड इलाके से जुलूस निकलकर अपर बाजार के महावीर चौक तक पहुंचेगा. इस दिन दोपहर 2 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक छोटे-बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों का अपर बाजार की ओर से महावीर चौक और रातू रोड से अपर बाजार चौक की ओर प्रवेश बंद रहेगा. वहीं, 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के लिए मेन रोड में दोपहर 2 बजे से जुलूस की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक होगी.

जुलूस के दिन का यह है रूट
अप्पर बाजार, महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा, छोटे-बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहन का प्रवेश नागा बाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोर यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली ,श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोल चक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा.

- हजारीबाग रोड और टाटा रोड से आने वाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी, गुमला रोड से आने वाली बसें आईटीआई बस स्टैंड तक खूंटी रोड से आने वाली बसें बिरसा चौक तक ही आ पाएंगी और वापस उसी रोड से जाएंगी.
- कांके रोड से आने वाले बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे और वहीं से वापस जाएंगे. हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी और पलामू जाना है, वह खेलगांव होते हुए टाटीसिल्वे नामकुम, नया सराय और कटहल मोड़ की ओर से जाएंगे.

रूट डायवर्ट रहेगा
जुलूस के दौरान मेन रोड पर बाजार चर्च रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक से कडरू ओवर ब्रिज की ओर डायवर्ट किया जाएगा. कमिश्नर चौक से मेन रोड जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

Intro:रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपना प्लान जारी कर दिया है ।रांची के ट्रैफिक एसपी ने 12 और 13 अप्रैल के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है ।

क्या है बदलाव

12 अप्रैल को हरमू रोड और रातू रोड इलाके से जुलूस निकालकर अप्पर बाजार के महावीर चौक तक पहुंचेगी। इस दिन दोपहर 2 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक छोटे-बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों का अप्पर बाजार की ओर से महावीर चौक और रातू रोड से अपर बाजार चौक की ओर प्रवेश बंद रहेगा । वहीं 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के लिए मेन रोड में दोपहर 2 बजे से जुलूस की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा ।शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक होगी।

जुलूस के दिन का यह है रूट

-अप्पर बाजार ,महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा ,छोटे-बड़े दोपहिया और चार पहिया वाहन का प्रवेश नागा बाबा खटाल ,जाकिर हुसैन पार्क ,किशोर यादव चौक ,शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली ,श्रद्धानंद रोड ,गांधी चौक ,रातू रोड गोल चक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा।

- हजारीबाग रोड और टाटा रोड से आने वाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड ,इटकी ,गुमला रोड से आने वाली बसें आईटीआई बस स्टैंड तक खूंटी रोड से आने वाली बसें बिरसा चौक तक ही आ पाएंगी और वापस उसी रोड से जाएगी।

- कांके रोड से आने वाले बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे और वहीं से वापस जाएंगे। हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी और पलामू जाना है ,वह खेल गांव होते हुए टाटीसिल्वे नामकुम , नया सराय और कटहल मोड़ की ओर से जाएंगे।

रुट डायवर्ट रहेगा

जुलूस के दौरान मेन रोड पर बाजार चर्च रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
जुलूस के दौरान डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक से कडरू ओवर ब्रिज की और डायवर्ट किया जाएगा।

कमिश्नर चौक से मेन रोड जाने वाले किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश बंद रहेगा।


Body:फ़


Conclusion:फ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.