रांचीः महापर्व छठ (CHHATH PUJA 2021) को लेकर बुधवार और गुरुवार दोनों दिन राजधानी में रूट में बदलाव किया गया. इस दौरान राजधानी रांची में बड़ी गाड़ियों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. रांची ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले अर्घ्य के दिन यानी 10 नवंबर की सुबह 8 से रात 11 बजे तक और 11 नवंबर यानी दूसरे अर्घ्य के दिन तड़के दो से रात 11 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत, 15 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का संकल्प
तालाबों तक नहीं ले जा सकेंगे वाहन
राजधानी के अंदर तालाबों तक वाहन ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है. शहर में 17 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से 150 जवानों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दस नवंबर को राम मंदिर चौक और चांदनी चौक पर एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा. दोपहर दो से शाम सात बजे तक यह एक्सेस प्वाइंट रहेगा. इस मार्ग को दो भागों में बांटा गया है. एक मार्ग से छठ व्रती गुजरेंगी, जबकि दूसरा मार्ग यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है. इस दौरान सामान्य वाहनों को इस मार्ग से गुजरने नहीं दिया जाएगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि चांदनी चौक से सीएमपीडीआई मार्ग मार्ग में जतरा जुलूस के कारण यातायात के अनुसार ही वाहनों को आवागमन की छूट दी जाएगी.
राजभवन के पास तीन तरफ से लगेगा बैरियर
राजभवन के सामने रणधीर वर्मा चौक के पास सबसे अधिक तीन स्थानों पर बैरियर लगेगा. एसएसपी आवास की ओर से आने वाली रोड, जाकिर हुसैन पार्क और एटीआई मोड़ पर बैरियर लगाया जाएगा.
इन रूटों से होकर जाएंगे बड़े वाहन
पिस्कामोड़ से हजारीबाग तथा हजारीबागर रोड से पिस्का मोड़ जाने वाले सभी भारी वाहन रिंग रोड से लॉ यूनिवर्सिटी, आइटीबीपी कैंपस होते हुए परिचालित होंगे.
पिस्का मोड़ से टाटा रोड और हजारीबाग रोड और हजारीबागर रोड से खूंटी रोड आने-जाने वाले वाहन रिंग रोड से सैंम्बो, सिठियो होकर जाएंगे.
खूंटी की तरफ से आने वाले वाहन तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे.
टाटा रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले वाहन टाटीसिल्वे दीपाटोली आर्मी कैंप होते हुए बूटी मोड़, वहां से हजारीबाग रोड की तरफ जा सकेंगे.
22 जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था
ट्रैफिक पुलिस की ओर से छठ महापर्व को लेकर शहर के 22 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वाहन चालकों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें. निगम पार्क, एसएसपी आवास के पास, नागाबाबा खटाल सड़क किनारे, सीएमपीडीआई, शालीमार बाजार मैदान, शहीद मैदान, जेल चौक, लालपुर थाना, सर्जना चौक के पास, धुर्वा गोलचक्कर के बगल मैदान में, चुटिया पावर हाउस मैदान, संत पॉल स्कूल मैदान, हरमू बाइपास रोड, मारवारी कॉलेज आदि इलाकों वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.