ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित, मचा सियासी घमासान - रांची न्यूज

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में नमाज के लिए कमरा आवंटित होते ही सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने स्पीकर के फैसले पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि मंदिर नहीं बना, तो आंदोलन करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में ही नमाज की व्यवस्था की गई थी.

room-allotted-for-namaz-in-jharkhand-assembly
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:56 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में नमाज अदा करने को लेकर कमरा आवंटित कर दिया गया है. कमरा आवंटित होते ही राज्य में सियासी घमासान मच गया है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने स्पीकर के फैसले पर निशाना साधते हुए विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर निर्माण की मांग की है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा में पूर्व से नमाज अदा करने की व्यवस्था की बात कहते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.

यह भी पढ़ेंःनमाज के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में अब हनुमान चालीसा! बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से अलग कमरा देने की मांग की

विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित होने पर सिर्फ बीजेपी ने ही विरोध नहीं किया है, बल्कि कई हिन्दू संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के आदेश पर विधानसभा के उपसचिव नवीन कुमार ने कमरा संख्या TW 348 नमाज अदा करने के लिए आवंटित किया है. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंदिर नहीं बना, तो करेंगे आंदोलन

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने स्पीकर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा मंदिर निर्माण कार्य के लिए सक्षम नहीं है, तो वह बीजेपी को अनुमति दे. हम मंदिर निर्माण कार्य करायेंगे. उन्होंने इस फैसले को तुष्टिकरण को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 82 विधायकों में सिर्फ 4 विधायक विशेष समुदाय के हैं. शेष 78 हिन्दू हैं. यह तुष्टिकरण नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने की अनुमति नहीं मिलती है, तो बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. महंत ओमप्रकाश शरण ने कहा कि विधानसभा में मंदिर का भी निर्माण हो, जिससे हिन्दू विधायक मंदिर में माथा टेककर तिलक-चंदन लगाकर सदन में जायेंगे.

बीजेपी के शासनकाल में ही की गई व्यवस्था

सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि विधानसभा में नमाज अदा करने की व्यवस्था पूर्व से चली आ रही है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने सीपी सिंह को याद दिलाते हुए कहा है कि उनके शासनकाल में ही यह व्यवस्था पुराने विधानसभा भवन में थी. उन्होंने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि शांति और सौहार्द बनाये रखने में सरकार को सहयोग करें.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

मुद्दा विहीन हो गई है बीजेपीः सुप्रियो

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो की ओर से नमाज अदा करने के लिए विधानसभा परिसर में एक कमरा आवंटित किया है. इसके बाद बीजेपी के कई विधायकों के विरोध जताते हुए हनुमान मंदिर बनाने की मांग की है. बीजेपी पर पलटवार करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने झारखंड बीजेपी को मुद्दाविहीन, नेता विहीन और विचार विहीन बताते हुए कहा कि 1950 में जब देश गणतंत्र हुआ था, तब सभी को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान की गई थी. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में नमाज विशेष महत्व रखता है. इसलिए पूर्व की व्यवस्था के तहत ही विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किया गया है.

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में नमाज अदा करने को लेकर कमरा आवंटित कर दिया गया है. कमरा आवंटित होते ही राज्य में सियासी घमासान मच गया है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने स्पीकर के फैसले पर निशाना साधते हुए विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर निर्माण की मांग की है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा में पूर्व से नमाज अदा करने की व्यवस्था की बात कहते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.

यह भी पढ़ेंःनमाज के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में अब हनुमान चालीसा! बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से अलग कमरा देने की मांग की

विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित होने पर सिर्फ बीजेपी ने ही विरोध नहीं किया है, बल्कि कई हिन्दू संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के आदेश पर विधानसभा के उपसचिव नवीन कुमार ने कमरा संख्या TW 348 नमाज अदा करने के लिए आवंटित किया है. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंदिर नहीं बना, तो करेंगे आंदोलन

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने स्पीकर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा मंदिर निर्माण कार्य के लिए सक्षम नहीं है, तो वह बीजेपी को अनुमति दे. हम मंदिर निर्माण कार्य करायेंगे. उन्होंने इस फैसले को तुष्टिकरण को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 82 विधायकों में सिर्फ 4 विधायक विशेष समुदाय के हैं. शेष 78 हिन्दू हैं. यह तुष्टिकरण नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने की अनुमति नहीं मिलती है, तो बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. महंत ओमप्रकाश शरण ने कहा कि विधानसभा में मंदिर का भी निर्माण हो, जिससे हिन्दू विधायक मंदिर में माथा टेककर तिलक-चंदन लगाकर सदन में जायेंगे.

बीजेपी के शासनकाल में ही की गई व्यवस्था

सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि विधानसभा में नमाज अदा करने की व्यवस्था पूर्व से चली आ रही है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने सीपी सिंह को याद दिलाते हुए कहा है कि उनके शासनकाल में ही यह व्यवस्था पुराने विधानसभा भवन में थी. उन्होंने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि शांति और सौहार्द बनाये रखने में सरकार को सहयोग करें.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

मुद्दा विहीन हो गई है बीजेपीः सुप्रियो

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो की ओर से नमाज अदा करने के लिए विधानसभा परिसर में एक कमरा आवंटित किया है. इसके बाद बीजेपी के कई विधायकों के विरोध जताते हुए हनुमान मंदिर बनाने की मांग की है. बीजेपी पर पलटवार करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने झारखंड बीजेपी को मुद्दाविहीन, नेता विहीन और विचार विहीन बताते हुए कहा कि 1950 में जब देश गणतंत्र हुआ था, तब सभी को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान की गई थी. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में नमाज विशेष महत्व रखता है. इसलिए पूर्व की व्यवस्था के तहत ही विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.