ETV Bharat / state

रांची: सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, लिए गए कई निर्णय

रांची में सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी आ रही है, ब्लैक स्पॉट की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है, वहीं शादी के दौरान बारात ले जाने के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या के निदान के लिए समय सीमा और दूरी की सीमा तय करने का निर्णय लिया गया.

road-safety-committee-meeting-in-ranchi
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:32 PM IST

रांची: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को रांची सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में की गई, जिसमें रिंग रोड पर अवस्थित झिरी कचरा डम्पिंग यार्ड के पास कचरा ढोने वाले वाले गाडियों की लगातार आवाजाही को देखते हुए डिवाइडर के पास यू टर्न और ब्रेकर बनाने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि सड़क दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके.

इसे भी पढे़ं: सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'



बैठक के दौरान बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी आ रही है, ब्लैक स्पॉट की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है, वहीं शादी के दौरान बारात ले जाने के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या के निदान के लिए समय सीमा और दूरी की सीमा तय करने का निर्णय लिया गया, इससे संबंधित बैनर लगाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही सड़क पर अनावश्यक रूप से मवेशियों के चरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, नगर निगम को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है, साथ ही
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है. इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को लगातार प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, रांची जिला को 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 के बीच सड़क सुरक्षा अभियान के बेहतर संचालन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, यह रांची जिला के लिए गर्व की बात है.


बैठक में ये रहे मौजूद
वहीं महत्वपूर्ण सड़कों पर साइनेज लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था, सुचारू रूप से ट्रैफिक संचालन पर भी विचार विमर्श किया गया. सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में रांची की मेयर आशा लकड़ा, उपायुक्त छवि रंजन, ट्रैफिक एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी और चैम्बर ऑफ कॉमर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

रांची: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को रांची सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में की गई, जिसमें रिंग रोड पर अवस्थित झिरी कचरा डम्पिंग यार्ड के पास कचरा ढोने वाले वाले गाडियों की लगातार आवाजाही को देखते हुए डिवाइडर के पास यू टर्न और ब्रेकर बनाने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि सड़क दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके.

इसे भी पढे़ं: सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'



बैठक के दौरान बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी आ रही है, ब्लैक स्पॉट की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है, वहीं शादी के दौरान बारात ले जाने के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या के निदान के लिए समय सीमा और दूरी की सीमा तय करने का निर्णय लिया गया, इससे संबंधित बैनर लगाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही सड़क पर अनावश्यक रूप से मवेशियों के चरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, नगर निगम को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है, साथ ही
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है. इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को लगातार प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, रांची जिला को 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 के बीच सड़क सुरक्षा अभियान के बेहतर संचालन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, यह रांची जिला के लिए गर्व की बात है.


बैठक में ये रहे मौजूद
वहीं महत्वपूर्ण सड़कों पर साइनेज लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था, सुचारू रूप से ट्रैफिक संचालन पर भी विचार विमर्श किया गया. सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में रांची की मेयर आशा लकड़ा, उपायुक्त छवि रंजन, ट्रैफिक एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी और चैम्बर ऑफ कॉमर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.