ETV Bharat / state

कचहरी चौक से कांटाटोली तक सड़क होगी फोरलेन, CM ने दी सहमति - road from Kachari Chowk to Kantatoli will be fourlane in Ranchi

रांची को जाम से मुक्ति दिलाने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर राजधानी के सर्कुलर रोड को कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक फोरलेन बनाया जायेगा. पूरे सड़क को फोरलेन बनाने के साथ बगल में नाली का भी निर्माण कराया जायेगा.

Preparation to build fourlane road in Ranchi
फोरलेन बनाने की तैयारी
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:26 PM IST

रांची: राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने और सुगम यातायात के लिए सर्कुलर रोड को कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक फोरलेन बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सड़क को फोरलेन बनाने की सहमति दे दी है, लेकिन नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है.

अक्सर बनी रहती है जाम की स्थिति

सड़क चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने और परामर्शी बहाल करने के लिए जुस्को ने टेंडर निकाल दी है. सड़क फोरलेन बनाने और भूमि अधिग्रहण करने में लगभग 70 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान प्राथमिक तौर पर लगाया गया है. डीपीआर बनने के बाद वास्तविक अनुमानित लागत का आकलन किया जायेगा. कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक सड़क की कुल लंबाई 2.72 किलोमीटर है. हांलाकि, यह सड़क अभी फोरलेन है, लेकिन चौड़ाई कम है. इसलिए अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: सड़क सुरक्षा महीने के तहत कार्यक्रम की शुरुआत, वाहन चालकों को किया गया जागरूक

नाली का भी होगा निर्माण

सड़क को फोरलेन बनाने के क्रम में पूरे मार्ग पर डिवाइडर और पक्के नाले का भी निर्माण कराया जायेगा. चौड़ीकरण के क्रम के भूमि का भी अधिग्रहण किया जा सकता है. सड़क को फोरलेन बनाने, इलेक्ट्रिकल कार्य, डिवाइडर और नाले के निर्माण में लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. लालपुर चौक से डंगराटोली चौक तक सड़क की लंबाई 2.12 किलोमीटर और जेल चौक से लालपुर चौक तक सड़क की लंबाई 800 मीटर है. पूरे सड़क को फोरलेन बनाने के साथ बगल में नाली का भी निर्माण कराया जायेगा. अंडर ग्राउंड बिजली की तार की जगह खंभों पर ही तार लगेंगे.

परामर्शी की बहाली के लिए 24 फरवरी को टेंडर का निष्पादन किया जायेगा. इसके बाद परामर्शी की बहाली होगी. परामर्शी के डीपीआर बनाने के बाद फोरलेन बनाने के लिए एजेंसी की चयन की प्रक्रिया शुरू होगी.

रांची: राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने और सुगम यातायात के लिए सर्कुलर रोड को कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक फोरलेन बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सड़क को फोरलेन बनाने की सहमति दे दी है, लेकिन नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है.

अक्सर बनी रहती है जाम की स्थिति

सड़क चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने और परामर्शी बहाल करने के लिए जुस्को ने टेंडर निकाल दी है. सड़क फोरलेन बनाने और भूमि अधिग्रहण करने में लगभग 70 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान प्राथमिक तौर पर लगाया गया है. डीपीआर बनने के बाद वास्तविक अनुमानित लागत का आकलन किया जायेगा. कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक सड़क की कुल लंबाई 2.72 किलोमीटर है. हांलाकि, यह सड़क अभी फोरलेन है, लेकिन चौड़ाई कम है. इसलिए अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: सड़क सुरक्षा महीने के तहत कार्यक्रम की शुरुआत, वाहन चालकों को किया गया जागरूक

नाली का भी होगा निर्माण

सड़क को फोरलेन बनाने के क्रम में पूरे मार्ग पर डिवाइडर और पक्के नाले का भी निर्माण कराया जायेगा. चौड़ीकरण के क्रम के भूमि का भी अधिग्रहण किया जा सकता है. सड़क को फोरलेन बनाने, इलेक्ट्रिकल कार्य, डिवाइडर और नाले के निर्माण में लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. लालपुर चौक से डंगराटोली चौक तक सड़क की लंबाई 2.12 किलोमीटर और जेल चौक से लालपुर चौक तक सड़क की लंबाई 800 मीटर है. पूरे सड़क को फोरलेन बनाने के साथ बगल में नाली का भी निर्माण कराया जायेगा. अंडर ग्राउंड बिजली की तार की जगह खंभों पर ही तार लगेंगे.

परामर्शी की बहाली के लिए 24 फरवरी को टेंडर का निष्पादन किया जायेगा. इसके बाद परामर्शी की बहाली होगी. परामर्शी के डीपीआर बनाने के बाद फोरलेन बनाने के लिए एजेंसी की चयन की प्रक्रिया शुरू होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.