रांचीः शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पिछले दिनों पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर सड़क मरम्मती का आग्रह किया था, जिसके बाद अब सड़क मरम्मत का कम शुरू हुआ है.
ये भी पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज
दरअसल, पिछले दिनों डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पत्र के माध्यम से बहु बजार से कांटाटोली और बूटी मोड़ से करम टोली चौक तक के मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए मरम्मती कार्य का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. साथ ही बरसात का पानी सड़क के गड्ढों में जम जाने की वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए सड़क की मरम्मत का कार्य किया जाना चाहिए. ताकि आम लोगों को सुविधा मुहैया हो सके.
ऐसे में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्राचार का असर भी हुआ. इसके तहत बहुबजार से कांटाटोली और बुटी मोड़ से करम टोली चौक तक कई जगह मुख्य सड़कों पर हुए खड्डे को भरने और सड़क मरम्मतीकरण का कार्य पथ निर्माण विभाग ने शुरू किया है.