ETV Bharat / state

Road Accindent in Ranchi: तुपुदाना रिंग रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 35 घायल

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:04 PM IST

रांची में बस और ट्रक में भीषण टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बस और ट्रक में भीषण टक्कर से हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी और अन्य पदाधिकारी पहुंचे. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा और रायबरेली में सड़क हादसा, 4 की मौत 14 घायल

दरअसल, बस रांची से खूंटी जा रही थी. इसी दौरान बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, इस टक्कर की वजह से बस पलट गई. हादसे में घायल लोगों को बस से निकालकर फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. मामूली रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जबकि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रिम्स भेजा जा रहा है.

घटना शनिवार शाम चार बजे उस समय हुई, जब बस यात्रियों को लेकर खूंटी जा रही थी. इसमें से अधिकतर यात्री खूंटी के ही थे. मृतक में सेना से सेवानिवृत जवान कोमल भुईंया, जीतू पाहन व एक अन्य शामिल हैं. कोमल खूंटी के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार बस शनिवार को कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से खूंटी-तपकरा जा रही थी. वहीं खूंटी की ओर से हरा मिर्चा लोड ट्रक आ रहा था. भोली बस के चालक ने डुमरी मोड़ से तेज रफ्तार में बस को मोड़ा. विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी जिससे बस मौके पर पलट गयी.

टक्कर इतनी जबरस्त थी कि बस और ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद लोग दौड़े. बस से चीखने-पुकारने की आवाज आने लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बस के साथ मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, घायल यात्रियों में प्रीति उरांव, सीमा उरांव, और जोहान टोपोन को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति गंबीर बनी हुई है. रिम्स के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में घायलों का इलाज हो रहा है. इस दुर्घटना में बस यात्री इतने गंभीर रूप से घायल हुए हैं कि उन्हें पीसीआर वैन से ही रिम्स अस्पताल भेज दिया गया.

रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बस और ट्रक में भीषण टक्कर से हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी और अन्य पदाधिकारी पहुंचे. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा और रायबरेली में सड़क हादसा, 4 की मौत 14 घायल

दरअसल, बस रांची से खूंटी जा रही थी. इसी दौरान बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, इस टक्कर की वजह से बस पलट गई. हादसे में घायल लोगों को बस से निकालकर फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. मामूली रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जबकि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रिम्स भेजा जा रहा है.

घटना शनिवार शाम चार बजे उस समय हुई, जब बस यात्रियों को लेकर खूंटी जा रही थी. इसमें से अधिकतर यात्री खूंटी के ही थे. मृतक में सेना से सेवानिवृत जवान कोमल भुईंया, जीतू पाहन व एक अन्य शामिल हैं. कोमल खूंटी के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार बस शनिवार को कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से खूंटी-तपकरा जा रही थी. वहीं खूंटी की ओर से हरा मिर्चा लोड ट्रक आ रहा था. भोली बस के चालक ने डुमरी मोड़ से तेज रफ्तार में बस को मोड़ा. विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी जिससे बस मौके पर पलट गयी.

टक्कर इतनी जबरस्त थी कि बस और ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद लोग दौड़े. बस से चीखने-पुकारने की आवाज आने लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बस के साथ मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, घायल यात्रियों में प्रीति उरांव, सीमा उरांव, और जोहान टोपोन को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति गंबीर बनी हुई है. रिम्स के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में घायलों का इलाज हो रहा है. इस दुर्घटना में बस यात्री इतने गंभीर रूप से घायल हुए हैं कि उन्हें पीसीआर वैन से ही रिम्स अस्पताल भेज दिया गया.

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.