ETV Bharat / state

राजधानी में सड़क हादसाः हर रोज किसी न किसी की जा रही जान, 121 दिन में 171 लोगों की मौत - ranchi accident

राजधानी में हर रोज सड़क हादसे में किसी न किसी शख्स की जान जा रही है. लेकिन इसको रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट

Road accident in Jharkhand
राजधानी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:59 PM IST

रांची: यातायात नियमों का पालन हादसों में लोगों की जान बचा सकता है. इसके बावजूद लोग हेलमेट लगाने पर गंभीर नहीं हैं. एक आंकड़े के मुताबिक राजधानी में चार महीने यानी 121 दिन में 231 सड़क हादसों में 171 लोगों ने जान गंवाई, जबकि 106 लोग घायल हुए. यानी तकरीबन रोज किसी न किसी की सड़क हादसे में मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा मौत दोपहिया वाहनों चालकों की हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकांश ने हेलमेट नहीं पहना था. आंकड़ों से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर दूसरे हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें-अगर बाइक पर पीछे बैठते हैं तो हो जाएं सावधान...हेलमेट के उपयोग के साथ रखें यह विशेष सावधानियां

121 दिन में 171 लोगों की मौतः रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट के आकड़ों के मुताबिक साल 2021 के दिसंबर में 75 सड़क हादसे हुए, जिसमें 52 लोग की मौत हुई और 36 घायल हुए. जनवरी 2022 में 61 सड़क हादसे हुए, इसमें 51 लोगों की मौत हुई जबकि 25 घायल हुए, फरवरी 2022 में 46 सड़क हादसे हुए, जिसमें 32 लोगों की मौत हुई और 17 घायल हुए. मार्च 2022 में 49 सड़क हादसे हुए, जिसमें 36 लोगों की मौत हुई और 23 घायल हुए. इस तरह चार माह (121 दिन) में 231 सड़क हादसों में 171 लोगों ने जान गंवाईं. यानी हर रोज हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है और हर दूसरे हादसे में मौत हो रही है.

देखें स्पेशल खबर
हेलमेट मौत की सबसे बड़ी वजह: रांची के सड़क सुरक्षा प्रबंधक जमाल अशरफ खान के अनुसार सबसे अधिक सड़क हादसे बेहतरीन सड़कों पर हुए हैं. जिनमें रांची के रिंग रोड, रांची टाटा रोड शामिल हैं. हाल के दिनों में इन सड़कों को बेहतर किया गया है. जिसके बाद यहां चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफी तेज हो गई है. खासकर युवा हाई स्पीड बाइक चलाते हैं. ऐसी बाइक 200 सीसी इंजन से शुरू होती हैं. हाई स्पीड इंजन वाली बाइक को चलाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल इसे आपात स्थिति में संभालना होता है. बाइक में लगे ट्विन डिस्क ब्रेक के कारण अक्सर युवा दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. आज के युवा भी किसी भी कीमत पर हेलमेट नहीं पहना चाहते हैं. जितने भी सड़क हादसों में युवाओं की जान गई है, उनमें से अधिकांश युवाओं ने हेलमेट नहीं पहना था. सड़क हादसे में बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं बांधने के कारण सर्वाधिक जान गईं हैं.पुलिस से बचने के लिए हेलमेटः हेलमेट न पहनना शौक होता जा रहा है. पुलिस इसके खिलाफ अभियान भी चलाती है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. रोड सेफ्टी के लिए काम करने वाले लोगों का कहना है कि राजधानी में 50 प्रतिशत लोग तो सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट लगा लेते हैं और पुलिस से दूर होते ही निकाल देते हैं. राजधानी रांची में अब पिलियन राइडर (चालक के पीछे बैठने वाला शख्स) के लिए भी हेलमेट पहनना आवश्यक कर दिया गया है. ऐसे में यह देखा जा रहा है कि लोग फुटपाथ पर बिकने वाले बिना मानक वाले हेलमेट खरीद कर पहनने लगे हैं जो बेहद खतरनाक है.

लोग बिना मानक के हेलमेट लेकर समझते हैं, अब चालान नहीं कटेगा. लेकिन वे भूल जाते हैं कि चालान पुलिस काटती है, लेकिन जान उनकी खुद की है. राजधानी में वर्षों से सड़क सुरक्षा को लेकर काम कर रहे राइज अप संस्था के संचालक ऋषभ आनंद का कहना है कि हेलमेट कभी भी फुटपाथ से न खरीदें. रोड साइड पर जो भी हेलमेट बिकते हैं वह सबस्टैंडर्ड हेलमेट होते हैं. ये हेलमेट बेहद कमजोर होते हैं. हेलमेट बेहतर है या नहीं इसको जांचने के लिए एक एप भी है. ऋषभ के अनुसार एक बेहतर हेलमेट बाजार में 800 से लेकर 1000 तक में मिल जाता है और अपने सिर की हिफाजत के लिए हमें इतना खर्च करना ही चाहिए.

बाइक लाखों की पर हेलमेट में कंजूसीः राजधानी रांची की सड़कों पर एक लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक के बाइक नजर आ जाएगी, लेकिन यही लोग हेलमेट खरीदने में कंजूसी दिखाते नजर आते हैं. रांची के सहजानंद चौक, जगरनाथपुर थाना के सामने, डोरंडा, कर्बला चौक, सुजाता चौक के पास अक्सर फुटपाथ और ठेला पर हेलमेट की दुकान सजी रहती हैं. यहां नामी कंपनियों के डिब्बे में सब स्टैंडर्ड हेलमेट बेचे जाते हैं. जिस कंपनी के ओरिजनल हेलमेट का दाम दो हजार रुपया है, वह मात्र 200 से 500 रुपये में फुटपाथ पर मिल जाता है.

क्यों जरूरी है बेहतर हेलमेटः इंसान के शरीर का एक मात्र अंग ब्रेन है जो खोपड़ी के अंदर सुरक्षित रहता है. हादसों में कमजोर हेलमेट टूट जाता है और चोट सीधे ब्रेन को लगती है, जिससे उसकी कई कोशिकाएं स्थाई रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिसको रिपेयर करना संभव नहीं है. दिमाग में चोट लगने की वजह से खून का थक्का जम जाता है और यह धीरे-धीरे इंसान को मौत की आगोश में ले जाता है. यह सही है कि दुर्घटना कभी बताकर नहीं आती, जब दुर्घटना होनी होती है तो उसे रोकना भी मुश्किल होता है. लेकिन अगर हम स्वयं जागरूक हैं तो दुर्घटना होने के बाद उससे होने वाले नुकसान को काफी कम कर सकते हैं. मजबूत हेलमेट पहने के बाद रोड से सिर टकराता भी है तो बड़ा नुकसान नहीं होता है, यह बात अब बच्चे बच्चे तक जानते हैं लेकिन इसके बावजूद राजधानी रांची का युवा वर्ग अपनी जिंदगी से खेल रहा है ,हेलमेट से हादसे तो रुक नहीं सकते हैं मगर इन हादसों की वजह से जान जाने का खतरा कम हो सकता है.

परिवहन विभाग का आदेशः बिना मानक के हेलमेट को लेकर परिवहन विभाग ने पिछले साल ही आदेश जारी किया था,परिवहन विभाग ने कहा था कि राजधानी रांची में वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई होगी जो निम्न स्तर के हेलमेट बेचते हैं. रांची पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम भी ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई करेगी. हालांकि अभी भी राजधानी के कई स्थानों पर दोयम दर्जे के हेलमेट धड़ल्ले से बिक रहे हैं. इसे लेकर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. सड़क सुरक्षा डिपार्टमेंट की तरफ से इसे लेकर अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हो सकें.

रांची: यातायात नियमों का पालन हादसों में लोगों की जान बचा सकता है. इसके बावजूद लोग हेलमेट लगाने पर गंभीर नहीं हैं. एक आंकड़े के मुताबिक राजधानी में चार महीने यानी 121 दिन में 231 सड़क हादसों में 171 लोगों ने जान गंवाई, जबकि 106 लोग घायल हुए. यानी तकरीबन रोज किसी न किसी की सड़क हादसे में मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा मौत दोपहिया वाहनों चालकों की हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकांश ने हेलमेट नहीं पहना था. आंकड़ों से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर दूसरे हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें-अगर बाइक पर पीछे बैठते हैं तो हो जाएं सावधान...हेलमेट के उपयोग के साथ रखें यह विशेष सावधानियां

121 दिन में 171 लोगों की मौतः रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट के आकड़ों के मुताबिक साल 2021 के दिसंबर में 75 सड़क हादसे हुए, जिसमें 52 लोग की मौत हुई और 36 घायल हुए. जनवरी 2022 में 61 सड़क हादसे हुए, इसमें 51 लोगों की मौत हुई जबकि 25 घायल हुए, फरवरी 2022 में 46 सड़क हादसे हुए, जिसमें 32 लोगों की मौत हुई और 17 घायल हुए. मार्च 2022 में 49 सड़क हादसे हुए, जिसमें 36 लोगों की मौत हुई और 23 घायल हुए. इस तरह चार माह (121 दिन) में 231 सड़क हादसों में 171 लोगों ने जान गंवाईं. यानी हर रोज हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है और हर दूसरे हादसे में मौत हो रही है.

देखें स्पेशल खबर
हेलमेट मौत की सबसे बड़ी वजह: रांची के सड़क सुरक्षा प्रबंधक जमाल अशरफ खान के अनुसार सबसे अधिक सड़क हादसे बेहतरीन सड़कों पर हुए हैं. जिनमें रांची के रिंग रोड, रांची टाटा रोड शामिल हैं. हाल के दिनों में इन सड़कों को बेहतर किया गया है. जिसके बाद यहां चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफी तेज हो गई है. खासकर युवा हाई स्पीड बाइक चलाते हैं. ऐसी बाइक 200 सीसी इंजन से शुरू होती हैं. हाई स्पीड इंजन वाली बाइक को चलाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल इसे आपात स्थिति में संभालना होता है. बाइक में लगे ट्विन डिस्क ब्रेक के कारण अक्सर युवा दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. आज के युवा भी किसी भी कीमत पर हेलमेट नहीं पहना चाहते हैं. जितने भी सड़क हादसों में युवाओं की जान गई है, उनमें से अधिकांश युवाओं ने हेलमेट नहीं पहना था. सड़क हादसे में बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं बांधने के कारण सर्वाधिक जान गईं हैं.पुलिस से बचने के लिए हेलमेटः हेलमेट न पहनना शौक होता जा रहा है. पुलिस इसके खिलाफ अभियान भी चलाती है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. रोड सेफ्टी के लिए काम करने वाले लोगों का कहना है कि राजधानी में 50 प्रतिशत लोग तो सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट लगा लेते हैं और पुलिस से दूर होते ही निकाल देते हैं. राजधानी रांची में अब पिलियन राइडर (चालक के पीछे बैठने वाला शख्स) के लिए भी हेलमेट पहनना आवश्यक कर दिया गया है. ऐसे में यह देखा जा रहा है कि लोग फुटपाथ पर बिकने वाले बिना मानक वाले हेलमेट खरीद कर पहनने लगे हैं जो बेहद खतरनाक है.

लोग बिना मानक के हेलमेट लेकर समझते हैं, अब चालान नहीं कटेगा. लेकिन वे भूल जाते हैं कि चालान पुलिस काटती है, लेकिन जान उनकी खुद की है. राजधानी में वर्षों से सड़क सुरक्षा को लेकर काम कर रहे राइज अप संस्था के संचालक ऋषभ आनंद का कहना है कि हेलमेट कभी भी फुटपाथ से न खरीदें. रोड साइड पर जो भी हेलमेट बिकते हैं वह सबस्टैंडर्ड हेलमेट होते हैं. ये हेलमेट बेहद कमजोर होते हैं. हेलमेट बेहतर है या नहीं इसको जांचने के लिए एक एप भी है. ऋषभ के अनुसार एक बेहतर हेलमेट बाजार में 800 से लेकर 1000 तक में मिल जाता है और अपने सिर की हिफाजत के लिए हमें इतना खर्च करना ही चाहिए.

बाइक लाखों की पर हेलमेट में कंजूसीः राजधानी रांची की सड़कों पर एक लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक के बाइक नजर आ जाएगी, लेकिन यही लोग हेलमेट खरीदने में कंजूसी दिखाते नजर आते हैं. रांची के सहजानंद चौक, जगरनाथपुर थाना के सामने, डोरंडा, कर्बला चौक, सुजाता चौक के पास अक्सर फुटपाथ और ठेला पर हेलमेट की दुकान सजी रहती हैं. यहां नामी कंपनियों के डिब्बे में सब स्टैंडर्ड हेलमेट बेचे जाते हैं. जिस कंपनी के ओरिजनल हेलमेट का दाम दो हजार रुपया है, वह मात्र 200 से 500 रुपये में फुटपाथ पर मिल जाता है.

क्यों जरूरी है बेहतर हेलमेटः इंसान के शरीर का एक मात्र अंग ब्रेन है जो खोपड़ी के अंदर सुरक्षित रहता है. हादसों में कमजोर हेलमेट टूट जाता है और चोट सीधे ब्रेन को लगती है, जिससे उसकी कई कोशिकाएं स्थाई रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिसको रिपेयर करना संभव नहीं है. दिमाग में चोट लगने की वजह से खून का थक्का जम जाता है और यह धीरे-धीरे इंसान को मौत की आगोश में ले जाता है. यह सही है कि दुर्घटना कभी बताकर नहीं आती, जब दुर्घटना होनी होती है तो उसे रोकना भी मुश्किल होता है. लेकिन अगर हम स्वयं जागरूक हैं तो दुर्घटना होने के बाद उससे होने वाले नुकसान को काफी कम कर सकते हैं. मजबूत हेलमेट पहने के बाद रोड से सिर टकराता भी है तो बड़ा नुकसान नहीं होता है, यह बात अब बच्चे बच्चे तक जानते हैं लेकिन इसके बावजूद राजधानी रांची का युवा वर्ग अपनी जिंदगी से खेल रहा है ,हेलमेट से हादसे तो रुक नहीं सकते हैं मगर इन हादसों की वजह से जान जाने का खतरा कम हो सकता है.

परिवहन विभाग का आदेशः बिना मानक के हेलमेट को लेकर परिवहन विभाग ने पिछले साल ही आदेश जारी किया था,परिवहन विभाग ने कहा था कि राजधानी रांची में वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई होगी जो निम्न स्तर के हेलमेट बेचते हैं. रांची पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम भी ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई करेगी. हालांकि अभी भी राजधानी के कई स्थानों पर दोयम दर्जे के हेलमेट धड़ल्ले से बिक रहे हैं. इसे लेकर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. सड़क सुरक्षा डिपार्टमेंट की तरफ से इसे लेकर अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हो सकें.

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.