रांची: संसद से कृषि बिल पास हो गया है. इस बिल का विरोध देशभर में लगातार जारी है. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने शुक्रवार को देशभर में चक्का जाम करने का भी ऐलान किया है. इसी कड़ी में आरजेडी ने कृषि बिल के खिलाफ राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. आरजेडी ने इस बिल को काला कानून बताते हुए देश विरोधी और किसान विरोधी बिल बताया है.
इसे भी पढ़ें:- कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार किसान विरोधी
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून बिल का देशभर में किसानों ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है, जिसमें 31 संगठन भी शामिल हैं. किसान संगठन के कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई पार्टियां इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.