ETV Bharat / state

30 मार्च को होगी आरजेडी कार्यसमिति की बैठक, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन - ईटीवी झारखंड न्यूज

झारखंड महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. इस बात से नाराज आरजेडी ने चतरा से अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां से सुभाष यादव आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. वहीं पलामू से घुरन राम को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

चुनावी रणनीति पर राजद का मंथन
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 9:00 PM IST

राची: झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में 30 मार्च को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. जिसमें चतरा और पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

झारखंड महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. इस बात से नाराज आरजेडी ने चतरा से अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां से सुभाष यादव आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. वहीं पलामू से घुरन राम को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
महागठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड की बैठक हो या फिर दिल्ली की बैठक. वह हमेशा गठबंधन के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अब भी सहयोगी पार्टियों से अपील करते हैं कि चतरा सीट राजद के खाते में दे दिया जाए.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि चतरा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. गौतम सागर राणा ने कहा कि उनकी हमेशा से चतरा और पलामू सीट की मांग रही है. इन दोनों सीटों में जनाधार रहा है. गौतम सागर राणा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चतरा में महागठबंधन एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी.

चुनावी रणनीति पर राजद का मंथन

राची: झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में 30 मार्च को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. जिसमें चतरा और पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

झारखंड महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. इस बात से नाराज आरजेडी ने चतरा से अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां से सुभाष यादव आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. वहीं पलामू से घुरन राम को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
महागठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड की बैठक हो या फिर दिल्ली की बैठक. वह हमेशा गठबंधन के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अब भी सहयोगी पार्टियों से अपील करते हैं कि चतरा सीट राजद के खाते में दे दिया जाए.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि चतरा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. गौतम सागर राणा ने कहा कि उनकी हमेशा से चतरा और पलामू सीट की मांग रही है. इन दोनों सीटों में जनाधार रहा है. गौतम सागर राणा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चतरा में महागठबंधन एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी.

Intro:
रांची
बाइट---गौतम सागर राणा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष

झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में 30 मार्च को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है बैठक में चतरा और पलामू लोकसभा संसदीय प्रत्याशी मौजूद रहेंगे बैठक में रणनीति बनाई जाएगी कि इन दोनों सीटों पर आरजेडी किस तरह से जीत हासिल करें लेकिन इन सबसे बड़ी बात यह है कि महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ एक पलामू दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी महागठबंधन से खुद को अलग करते हुए चतरा में भी अपना उम्मीदवार आरजेडी ने उतारा है चतरा से आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष यादव है तो वहीं पलामू से घुरन राम प्रत्याशी बनाए गए हैं


Body:एक तरफ जहां झारखंड में आरजेडी का कुनबा धीरे धीरे घटता जा रहा है तो वहीं दूसरी और आरजेडी पलामू चतरा 2 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर ताल ठोक रहा है लेकिन महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है अब देखना यह है कि पलामू के साथ साथ चतरा में भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है तो क्या आरजेडी महागठबंधन से अलग है या फिर महागठबंधन के साथ


Conclusion:महागठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड की बैठक हो या फिर दिल्ली की बैठक हो हम हमेशा गठबंधन के पक्ष में रहे हैं हम अभी भी अपील करते हैं कि चतरा सीट छोड़ा जाए हमने कभी नहीं कहा था कि चतरा सीट में चुनाव नहीं लड़ेंगे हमारी हमेशा से चतरा और पलामू इन 2 सीटों पर मांग रही है क्योंकि आरजेडी का इन दोनों सीटों में जनाधार रहा है जितने भी नेता हैं उनका अपने दल के हित की बात होती है कुछ त्याग करना होता है कुछ लेनदेन होता है तभी महागठबंधन तय हो पाता है यह गठबंधन मुकम्मल है हमें पूरा भरोसा है कि चतरा में महागठबंधन एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का काम करेगी आरजेडी के प्रत्याशी चतरा संसदीय क्षेत्र में पिछले 1 साल से विकास के कार्य में लगे हैं गरीबों के बीच में काम कर रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू के लोगों के बीच काम करने का कार्य कर रहे हैं यह कोई आयातित प्रत्याशी को नहीं उतारा गया है रही बात चतरा और पलामू के अलावा अन्य सीटों पर चुनाव प्रत्याशी उतारने की तो ऐसा आरजेडी नहीं कभी नहीं सोचा था सिर्फ हमारी शुरू से ही मांग इन 2 सीटों पर रही है आगे क्या होगा इस पर विचार किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.