रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स निदेशक के आवास में इलाजरत लालू यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. इस दिन जेल मैन्युअल के हिसाब से तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है.
इसी को लेकर इस शनिवार भी लालू यादव से मुलाकात करने उनके समधि जितेंद्र यादव और राजद नेता फैसल अली पहुंचे. इन दोनों के अलावा लालू यादव के प्रशंसक डब्लू सिंह की धर्मपत्नी दिव्या सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. मुलाकात करने के बाद दिव्या सिंह ने बताया कि लालू यादव जी से उनका पुराना पारिवारिक रिश्ता है. इसीलिए शनिवार को वह उनका हाल जानने रिम्स आए हुए थे.
ये भी पढ़ें-अब भी चार स्थानों पर आमने-सामने हैं भारत-चीन की सेनाएं
वहींं, राजद नेता और शिवहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने भी लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वह मीडिया से कुछ भी कहने से बचते नजर आए. फिलहाल, लालू यादव के समधि जितेंद्र यादव उनसे मुलाकात कर रहे है और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जान रहे हैं.