ETV Bharat / state

ओरमांझी हत्याकांड का खुलासे पर आरजेडी ने दी पुलिस को बधाई, कहा-सरकार सुरक्षा के प्रति संवेदनशील - ओरमांझी हत्याकांड का खुलासा करने पर आरजेडी ने दी पुलिस को बधाई

रांची पुलिस ने मंगलवार को ओरमांझी हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने रांची के ही एक अपराधी के घर के पास से कटा सिर बरामद कर लिया. पुलिस ने यह सिर आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर बरामद किया है और महिला से पूछताछ कर रही है. इधर पुलिस के मामले का खुलासा करने पर आरजेडी ने बधाई दी है.

smita lakra
स्मिता लाकड़ा, प्रवक्ता, झारखंड राष्ट्रीय जनता दल
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:11 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 3:30 AM IST

रांचीः प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले ओरमांझी हत्याकांड के सिरे आखिरकार पुलिस के पकड़ में आ गए. युवती के सिर के तलाश में ओरमांझी और आसपास के जंगल की खाक छान रहे पुलिसकर्मियों को आखिरकार शहर के कुख्यात अपराधी आरोपी शेख बिलाल के घर के पास से सिर मिल गया. यह सिर पुलिस ने बिलाल की पत्नी की निशानदेही पर ही बरामद किया है. हालांकि पुलिस को अभी धड़ और सिर का मिलान करना है. इधर पुलिस के इस दावे और ओरमांझी ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर

पार्टी प्रवक्ता स्मिता लाकड़ा ने कहा है कि सरकार हत्या जैसे संगीन मामलों को लेकर संवेदनशील है और ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करती. लेकिन जो लोग राजनीति करते हैं उनकी पहचान भी हो गई है. झारखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि पुलिस आखिरकार ओरमांझी हत्याकांड के क्लू से मुख्य आरोपी तक पहुंच गई. इससे यह साफ हो गया है कि पुलिस ऐसे मामलों के उद्भेदन करने को लेकर गंभीर है. साथ ही गठबंधन सरकार इस राज्य की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है और जनता की सुरक्षा में कहीं भी कोताही बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने पार्टी की ओर से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

रांचीः प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले ओरमांझी हत्याकांड के सिरे आखिरकार पुलिस के पकड़ में आ गए. युवती के सिर के तलाश में ओरमांझी और आसपास के जंगल की खाक छान रहे पुलिसकर्मियों को आखिरकार शहर के कुख्यात अपराधी आरोपी शेख बिलाल के घर के पास से सिर मिल गया. यह सिर पुलिस ने बिलाल की पत्नी की निशानदेही पर ही बरामद किया है. हालांकि पुलिस को अभी धड़ और सिर का मिलान करना है. इधर पुलिस के इस दावे और ओरमांझी ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर

पार्टी प्रवक्ता स्मिता लाकड़ा ने कहा है कि सरकार हत्या जैसे संगीन मामलों को लेकर संवेदनशील है और ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करती. लेकिन जो लोग राजनीति करते हैं उनकी पहचान भी हो गई है. झारखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि पुलिस आखिरकार ओरमांझी हत्याकांड के क्लू से मुख्य आरोपी तक पहुंच गई. इससे यह साफ हो गया है कि पुलिस ऐसे मामलों के उद्भेदन करने को लेकर गंभीर है. साथ ही गठबंधन सरकार इस राज्य की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है और जनता की सुरक्षा में कहीं भी कोताही बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने पार्टी की ओर से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

Last Updated : Jan 13, 2021, 3:30 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.