रांची: राष्ट्रीय जनता दल बुधवार को अपना 27वां स्थापना दिवस मना रहा है. पार्टी का स्थापना दिवस समारोह झारखंड राजद के सभी जिला कार्यालयों में मनाया जा रहा है. वहीं मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रदेश कार्यालय में हुआ. राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर राजद का गठन लालू प्रसाद ने किया था, उसे पूरा करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान खतरे में है. देश की गंगा-जमुनी संस्कृति पर रोज हमले हो रहे हैं, महंगाई से आम आदमी तबाह और परेशान हैं, युवाओं के सामने बेरोजगारी और अंधकार भविष्य है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल का कोई भी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठ सकता. वक्ताओं ने कहा कि इन मुद्दों पर जनता का सहयोग लेकर राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा.
1997 में अस्तित्व में आया था राजदः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना पांच जुलाई 1997 में की थी. राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस पर झारखंड प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है.पार्टी का ध्वज फहराकर प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत की. झारखंड राजद की उपाध्यक्ष अनिता यादव, प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राधाकृष्ण किशोर, महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, झारखंड राजद के कोषाध्यक्ष और चतरा लोकसभा से उम्मीदवार रहे सुभाष यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.
केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का राजद ने लिया संकल्पः राष्ट्रीय जनता दल के 27 वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करने के बाद प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद ने पिछड़े, दलितों अल्पसंख्यकों और वंचित समाज को आवाज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस पर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की चुनौती को स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल लगातार यह प्रयास कर रहा है कि देश से भाजपा की विदाई हो.
अंगद के पांव की तरह है झारखंड में राजद, नजरअंदाज करना आसान नहींः राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल की जड़ें अंगद की पांव की तरह गहरी हैं. ऐसे में न तो हमें कोई नजरअंदाज कर सकता है और न ही हमें यहां से कोई उखाड़ सकता है. वहीं बाबूलाल मरांडी को प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले उन्हें हमने मुख्यमंत्री और अन्य रूप में देखा है. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पूछे गए सवाल से बचते दिखे संजय सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को भारत की सत्ता से हटाने का एकमात्र लक्ष्य है.