रांची: राजधानी रांची के कांके स्थित लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार को तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर पीजीडी, एलएलएम और बीएएलएलबी कोर्स के पिछले 3 साल के बैच के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किया गया. सबसे अधिक छह गोल्ड पर ऋषिका कौशिक ने कब्जा जमाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत, राज्यपाल रमेश बैस और झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने मेधावियों को पुरस्कृत किया.
ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट छात्रों का दिखा हुनर, दीवारों पर कूचियों से रंग भर कर बेहतरीन कला का नमूना किया पेश
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह कांके स्थित विवि परिसर में ऑफलाइन आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सह विवि के चांसलर डॉ. रवि रंजन ने किया. इस दौरान अतिथियों ने 60 गोल्ड मेडल बांटे. स्नातकोत्तर सत्र 2018-19, 2019-20 व 2020-21 एवं स्नातक सत्र 2014-19, 2015-20 व 2016-21 के विद्यार्थियों को 447 डिग्री बांटी गईं. इनमें 13 पीएचडी शामिल हैं.
स्नातकोत्तर के तीन सत्र के 108 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई. इनमें एलएलएम 2018-19 के 33, 2019-20 के 38 और 2020-21 के 37 को डिग्री दी गई. वहीं, एलएलबी बैच के तीन सत्र के 326 विद्यार्थियों को भी डिग्री दी गई. सत्र 2014-19 के 114, 2015-20 के 107 और 2016-21 के 105 विद्यार्थियों को उनके सफल एकेडमिक करिअर को पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विषयों के टॉपर को 60 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. प्रत्येक बैच में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानून विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सबके अधिक 6 गोल्ड मेडल ऋषिका कौशिक के हिस्से आए हैं.
सत्र 2020-21: सोनू चौधरी, पल्लवी मिंज, रचना यादव
एलएलबी
सत्र 2014-19: वागीशा, एकता राठौर, पूनम डांगी, शिवम, एकता भारती, भावना श्रद्धा, श्रेयसी झा, विशाखा राजगढ़िया, श्रेयसी तिवारी.
सत्र 2015-20: सूरज कुमार, मेधा सिंह, पूजा जाखड़, आदित्य गुप्ता, पायल मिश्रा, श्रेया सिंह, समीर गुप्ता, शिवानी मीना.
सत्र 2016-21: ऋषिका कौशिक, पूर्वी नीमा, लावण्या पाठक, नेहा पांडेय, राजी नीमा, अन्वेषा पांडेय, साक्षी जमुआर, प्रग्या रक्षिता, निकिता शर्मा.