रांची: रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 में गुरुवार (2 अक्टूबर) को मेडिकल छात्र की मौत के बाद छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि यदि सुरक्षा मुहैया नहीं होगी तो फिर अधिकारियों से इस्तीफे की मांग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रिम्स हॉस्टल में शव बरामदगी का मामलाः तमिलनाडु के डॉ. मदन की है जली हुई लाश, दोस्तों ने की पहचान
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में गुरुवार को छात्र की मौत हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. हॉस्टल नंबर 5 के रूम नंबर 79 में रहने वाले डॉक्टर मदन की मौत के बाद छात्रों में भी भय का माहौल है. हॉस्टल में रह रहे करीब दो हजार छात्रों ने प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है.
क्या कहते हैं छात्र: छात्रों ने कहा कि रिम्स के हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. कहा कि हॉस्टल परिसर में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य होता है. जेडीए के अध्यक्ष डॉ जयदीप ने बताया कि डॉक्टर मदन की मौत ने रिम्स प्रबंधन के सारे दावों की पोल खोल दी है. जेडीए अध्यक्ष ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी यदि रिम्स प्रबंधन छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं होता है तो फिर प्रबंधन के अधिकारियों से इस्तीफे की मांग की जाएगी.
जनसंपर्क पदाधिकारी ने क्या कहा: रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नाइट शिफ्ट में सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा हॉस्टल परिसर में शराब पीने वाले छात्रों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. डॉ राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो, इसे लेकर पदाधिकारियों की लगातार मीटिंग हो रही है.