रांचीः राजधानी में रांची के रिम्स में अव्यवस्था कोई नई बात नहीं है. इस बार राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की सुरक्षा संभाल रहे 400 होमगार्ड के जवानों से जुड़ी हैं. इनको पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने की वजह से रिम्स अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी सरकार से वेतन की मांग कर रहे हैं.
सोमवार को भी होमगार्ड के जवानों ने वेतन की मांग की है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन आवंटित किया जाए ताकि वह अपने परिवार का खर्च वहन कर सके. इस बाबत होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है जबकि होमगार्ड के जवान रिम्स के विभिन्न वार्ड, डॉक्टर्स हाउसिंग कॉलोनी, हॉस्टल और रिम्स परिसर के विभिन्न जगहों पर सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके अलावा वो अस्पताल में आने वाले मरीजों को मदद पहुंचाते हैं.
होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण सभी जवान उधार लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर राज्य सरकार दूसरे कर्मचारियों को एडवांस में पेमेंट कर रही है तो फिर होमगार्ड के जवानों को क्यों नजरंदाज किया जा रहा है. होमगार्ड के जवान तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं, 24 घंटे पूरे अस्पताल के सुरक्षा में जुटे रहते हैं. इसके बावजूद सरकार होमगार्ड के जवानों के वेतनों को लेकर गंभीर नहीं है.
रविवार को होमगार्ड जवानों की बैठक में यह तय किया गया कि अगर होमगार्ड जवानों को बकाया वेतन नहीं दिया जाता है तो जल्द ही प्रबंधन से वार्ता करेंगे. इसके बाद वो आगे की कार्रवाई के लिए बात करेंगे. वहीं होमगार्ड एसोसिएशन की अपील पर रिम्स में तैनात होमगार्ड के जवानों ने भी कहा है कि जल्द से जल्द उन्हें वेतन दिया जाए ताकि वे अच्छे से अपना काम कर सकें.
इसे भी पढ़ें- हाल ए रिम्स: सुरक्षा की चिंता किसे, क्लर्क और रिसेप्शनिस्ट की ड्यूटी करते हैं होमगार्ड जवान
इसे भी पढ़ें- SNMMCH में सफाईकर्मियों ने खड़े किए हाथ, बढ़े हुए वेतन की भुगतान की मांग पर हड़ताल का ऐलान
इसे भी पढ़ें- होमगार्ड के जवानों को मिलेगा पुलिसकर्मियों के समान वेतन, रांची यूनिवर्सिटी और प्रोजेक्ट भवन में तैनात जवानों ने खेली होली