ETV Bharat / state

रिम्स प्रबंधन ने लावारिस मरिजों के लिए की बेहतर पहल, अस्पताल में ही दिया 'आशियाना' - रिम्स की खबरें

रिम्स प्रबंधन की ओर से लावारिस मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किया है. पहले रिम्स में लावारिस मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता था, लेकिन रिम्स प्रबंधन ने उनके लिए भी समाधान निकाल दिया है, ताकि उनकी भी अच्छी तरह से देख-रेख हो सके और लावारिश मरीजों को भी एक आशियाना मिल सके.

rims-management-did-great-initiative-for-unclaimed-patients
रिम्स प्रबंधन ने लावारिस मरिजों के लिए की बेहतर पहल
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 4:32 PM IST

रांची: अब रिम्स में लावारिस मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन ने ऐसे मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किया है, ताकि उनकी भी अच्छी तरह से देख-रेख हो सके और लावारिश मरीजों को भी एक आशियाना मिल सके.

जानकारी देते रिम्स के विभागाध्यक्ष डॉ एल बी माझी

लावारिस मरीजों को परेशानियों से पड़ता था गुजरना

रिम्स के ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी माझी ने बताया कि जिस प्रकार से आए दिन लावारिस और विक्षिप्त मरीज ऑर्थो विभाग के बरांडे पर यूं ही पड़े रहते थे, साथ ही मानसिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण आने जाने वाले मरीजों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था, इन सबको देखते हुए प्रभारी अधीक्षक डीके सिन्हा ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके अंतर्गत सभी लावारिश मरीजों को एक आशियाना मुहैया हो गया है. उन्होंने बताया कि रिम्स के पुराने किचन हाउस में, जहां पर मरीज के परिजन खाना बनाते थे, उस जगह पर सभी ऐसे मरीजों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है, क्योंकि पुराना किचन अब बंद हो चुका है, इसीलिए उस जगह को इस बेहतर कार्य के लिए सदुपयोग में लाया गया है.



ये भी पढ़ें-सीएम से मिला आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

लावारिश मरीजों को मिला आशियाना

डॉक्टर एलबी माझी ने बताया कि आये दिन ऑर्थो विभाग के बरामदे पर लावारिस मरीजों को छोड़ दिया जाता था, जहां उन्हें कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता था, लेकिन पुराने किचन में उनके रहने की व्यवस्था हो जाने के बाद अब काफी अच्छा हो गया है और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सभी विभागों में भर्ती सभी मरीजों को राहत भी महसूस होगी. लावारिस मरीजों की व्यवस्था के लिए ईटीवी भारत ने भी कई बार खबर चलायी थी, लेकिन देर से ही सही अब लावारिश मरीजों को आशियाना मिल गया है. रिम्स प्रबंधन की ओर से की गई यह व्यवस्था निश्चित रूप से एक बेहतर पहल है.

रांची: अब रिम्स में लावारिस मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन ने ऐसे मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किया है, ताकि उनकी भी अच्छी तरह से देख-रेख हो सके और लावारिश मरीजों को भी एक आशियाना मिल सके.

जानकारी देते रिम्स के विभागाध्यक्ष डॉ एल बी माझी

लावारिस मरीजों को परेशानियों से पड़ता था गुजरना

रिम्स के ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी माझी ने बताया कि जिस प्रकार से आए दिन लावारिस और विक्षिप्त मरीज ऑर्थो विभाग के बरांडे पर यूं ही पड़े रहते थे, साथ ही मानसिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण आने जाने वाले मरीजों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था, इन सबको देखते हुए प्रभारी अधीक्षक डीके सिन्हा ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके अंतर्गत सभी लावारिश मरीजों को एक आशियाना मुहैया हो गया है. उन्होंने बताया कि रिम्स के पुराने किचन हाउस में, जहां पर मरीज के परिजन खाना बनाते थे, उस जगह पर सभी ऐसे मरीजों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है, क्योंकि पुराना किचन अब बंद हो चुका है, इसीलिए उस जगह को इस बेहतर कार्य के लिए सदुपयोग में लाया गया है.



ये भी पढ़ें-सीएम से मिला आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

लावारिश मरीजों को मिला आशियाना

डॉक्टर एलबी माझी ने बताया कि आये दिन ऑर्थो विभाग के बरामदे पर लावारिस मरीजों को छोड़ दिया जाता था, जहां उन्हें कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता था, लेकिन पुराने किचन में उनके रहने की व्यवस्था हो जाने के बाद अब काफी अच्छा हो गया है और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सभी विभागों में भर्ती सभी मरीजों को राहत भी महसूस होगी. लावारिस मरीजों की व्यवस्था के लिए ईटीवी भारत ने भी कई बार खबर चलायी थी, लेकिन देर से ही सही अब लावारिश मरीजों को आशियाना मिल गया है. रिम्स प्रबंधन की ओर से की गई यह व्यवस्था निश्चित रूप से एक बेहतर पहल है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.