रांचीः राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का असर (effect of heavy rain) दिखने लगा है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल यानी रिम्स के ब्यॉज हॉस्टल नंबर-2 की दीवार ढह गई है. इसकी वजह से दीवार से सटाकर पार्क की गई कई बाइक और कार क्षतिग्रस्त (many vehicles damaged) हो गई है. इसके अलावा कुछ पेड़ भी गिर गये हैं.
इसे भी पढ़ें- Video: प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, किसानों की जगी उम्मीद, शहरी जनजीवन प्रभावित
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह ही यह हादसा (wall collapsed due to heavy rain) हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक गार्ड विकास कुमार चोटिल हुआ है. जिसे इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी के भी घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विकास कुमार हॉस्टल पहुंचे और छात्रों की जानकारी ली. आपको बता दें कि हॉस्टल नंबर-2 में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र रहते हैं. इस हादसे के बाद मेडिकल के छात्र आक्रोशित हैं.
![RIMS Hostel wall collapsed due to heavy rain in Ranchi many vehicles damaged](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-av-7203712_11082022121654_1108f_1660200414_173.jpg)
छात्रों का कहना है कि मुकम्मल मेंटेनेंस के अभाव में रिम्स के ज्यादातर हॉस्टल की स्थिति दयनीय है. आए दिन शॉट सर्किट से कभी अगलगी होती है तो कभी कैंपस में सांप भी निकल आते हैं. इसको लेकर समय समय पर बार प्रबंधन से शिकायत की जाती रही है लेकिन ठोस व्यवस्था नहीं हो पाती. तस्वीरें बता रही हैं कि अगर हादसे के वक्त उस दीवार के पास छात्र खड़े होते तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी. आपको बता दें कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां राज्य के दूसरे जिलों के गंभीर मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल और निदेशक ऑफिस के बीच से दाई ओर एक रास्ता जाता है. उसी इलाके में छात्र और छात्राओं के हॉस्टल हैं. उसी इलाके में मॉर्चरी भी है. यह इलाका बेहद सुनसान रहता है. इस इलाके में काफी संख्या में बड़े पेड़ भी हैं. फिर भी भविष्य के डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.
![RIMS Hostel wall collapsed due to heavy rain in Ranchi many vehicles damaged](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-av-7203712_11082022121654_1108f_1660200414_676.jpg)
यहां बता दें कि भारी बारिश (heavy rain in Ranchi) से राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र का हाल बेहाल है. कोकर के भाभानगर कॉलोनी में भारी बारिश का जबरदस्त असर देखा जा रहा है. पूरा इलाका सैलाब की तरह नजर आ रहा है. सड़क पर घुटना भर पानी भरा हुआ है. इस कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया है.