ETV Bharat / state

रांची: चार लाख मजदूरों को मिला मनरेगा का लाभ, अभियान बना कारगर- आराधना पटनायक

रांची में मंगलवार को आराधना पटनायक ने कहा कि मनरेगा के विभिन्न योजनाओं से चार लाख सात हजार श्रमिकों तक लाभ पहुंचा है. इसी के तहत मजदूर अभियान भी कारगर साबित हुआ है, साथ ही सखी मंडल की दीदियां जॉब कार्ड मुहैया कराया गया है.

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:34 PM IST

रांची खबर
चार लाख मजदूरों को मिला मनरेगा का लाभ.

रांची: एक तरफ झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ मांगे को लेकर हड़ताल पर अड़ा हुआ है, तो दूसरी तरफ वैकल्पिक व्यवस्था कर ग्रामीण विकास विभाग मजदूरों के लिए रोजगार सृजन में इजाफे का दावा कर रहा है. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने मनरेगा के तहत मजदूर अभियान की समीक्षा की.


जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को मिला काम
इस दौरान यह बात सामने आई कि स्थानीय श्रमिकों और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में मनरेगा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन की अवधि में अभी तक मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में चार लाख सात हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. सभी जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को काम मिले. इसके लिए सखी मंडल की दीदियां जॉब कार्ड मुहैया करा रही हैं.


इसे भी पढे़ं-JMM और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सीआईपी के निदेशक से की मुलाकात, SIS को ब्लैक लिस्ट करने की मांग


मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के प्रभाव की समीक्षा
27 जुलाई से जारी मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के प्रभाव की भी समीक्षा की गई. दावा किया गया कि जब हड़ताल शुरू हुआ तब इस योजना से जुड़े श्रमिकों की संख्या 2 लाख 68 हजार थी, जो अब बढ़कर चार लाख से ज्यादा हो गई है. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी डीसी और डीडीसी को निर्देश दिया कि 'बोले मजदूर अभियान' ठीक चल रहा है. इसे और गति देने की जरूरत है. विभागीय सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की मॉनिटरिंग होनी चाहिए ताकि कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत न आए.

रांची: एक तरफ झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ मांगे को लेकर हड़ताल पर अड़ा हुआ है, तो दूसरी तरफ वैकल्पिक व्यवस्था कर ग्रामीण विकास विभाग मजदूरों के लिए रोजगार सृजन में इजाफे का दावा कर रहा है. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने मनरेगा के तहत मजदूर अभियान की समीक्षा की.


जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को मिला काम
इस दौरान यह बात सामने आई कि स्थानीय श्रमिकों और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में मनरेगा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन की अवधि में अभी तक मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में चार लाख सात हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. सभी जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को काम मिले. इसके लिए सखी मंडल की दीदियां जॉब कार्ड मुहैया करा रही हैं.


इसे भी पढे़ं-JMM और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सीआईपी के निदेशक से की मुलाकात, SIS को ब्लैक लिस्ट करने की मांग


मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के प्रभाव की समीक्षा
27 जुलाई से जारी मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के प्रभाव की भी समीक्षा की गई. दावा किया गया कि जब हड़ताल शुरू हुआ तब इस योजना से जुड़े श्रमिकों की संख्या 2 लाख 68 हजार थी, जो अब बढ़कर चार लाख से ज्यादा हो गई है. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी डीसी और डीडीसी को निर्देश दिया कि 'बोले मजदूर अभियान' ठीक चल रहा है. इसे और गति देने की जरूरत है. विभागीय सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की मॉनिटरिंग होनी चाहिए ताकि कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत न आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.