रांचीः गुरुवार को अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने कलक्ट्रेट में राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, उप समाहर्ता भूमि सुधार, उप समाहर्ता प्रभारी राजस्व और जिला के विभिन्न अंचल अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान लंबित दाखिल-खारिज और भूमि सीमांकन के मामलों, अवैध जमाबंदी और नियमितीकरण के संबंध में की गई कार्रवाई, अंतरविभागीय भूमि हस्तांतरण, विभिन्न स्तर के राजस्व पदाकधिकारियों के न्यायालयों, विभिन्न एजेंसियों को जंगल झाड़ी भूमि से संबंधित अनापत्ति, पीजीएमस रिपोर्ट की समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें- 'पंजाब केसरी' को सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन, जयंती पर लाला लाजपत राय को किया याद
लंबित म्यूटेशन के मामलों की अंचलवार समीक्षा
अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने 30 और 90 दिन से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के मामलों की अंचलवार समीक्षा की. उन्होंने बिना किसी ऑब्जेक्शन के तीस दिन से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि 90 दिन के मामलों का भी सीओ जल्द से जल्द निपटारा करें.
अवैध जमाबंदी के मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के आदेश के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश एसी रांची की ओर से दिया गया. जमाबंदी रद्द करने के आए प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए उन्होंने अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भूमि सीमांकन के लंबित मामलों, पीजीएमएस रिपोर्ट, अंतर्विभागीय भू-हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने को कहा.