ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, याचिका से नाम हटाने का दिया निर्देश - रांची न्यूज

झारखंड हाई कोर्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने याचिका से नाम हटाने का निर्देश दिया है.

Relief from Jharkhand High Court to former Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat
Relief from Jharkhand High Court to former Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:36 PM IST

रांची: उतराखंड में वर्ष 2018 में सरकार गिराने की साजिश और ब्लैकमेल करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट ने याचिका से रावत का नाम हटाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान रावत की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में कोर्ट से उन्हें नोटिस जारी हुआ था. लेकिन इस मामले में वह न तो आरोपी हैं और न ही उनका इस मामले से कोई लेना-देना है. उन्हें नोटिस करना उचित नहीं है. इस पर अदालत ने उनका नाम याचिका से हटाने का निर्देश दिया.

बता दें कि रांची के अमृतेश सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में उमेश शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद झारखंड पुलिस ने आरोपी उमेश को देहरादून से गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी में अमृतेश कुमार चौहान ने कहा है कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके अच्छे संबंध हैं. उमेश शर्मा ने खुद को एक निजी न्यूज चैनल का मालिक बताकर उन्हें फोन किया. वाट्सएप कॉल व मैसेज भेजकर अमृतेश को त्रिवेंद्र सरकार को गिराने के लिए गुप्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा. उमेश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर ईडी के झूठे केस में फंसा दूंगा. उसने दिल्ली या देहरादून आकर मिलने का दबाव बनाया था. इस मामले में 23 मार्च को हाई कोर्ट ने सूचक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नोटिस जारी किया था.

रांची: उतराखंड में वर्ष 2018 में सरकार गिराने की साजिश और ब्लैकमेल करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट ने याचिका से रावत का नाम हटाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान रावत की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में कोर्ट से उन्हें नोटिस जारी हुआ था. लेकिन इस मामले में वह न तो आरोपी हैं और न ही उनका इस मामले से कोई लेना-देना है. उन्हें नोटिस करना उचित नहीं है. इस पर अदालत ने उनका नाम याचिका से हटाने का निर्देश दिया.

बता दें कि रांची के अमृतेश सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में उमेश शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद झारखंड पुलिस ने आरोपी उमेश को देहरादून से गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी में अमृतेश कुमार चौहान ने कहा है कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके अच्छे संबंध हैं. उमेश शर्मा ने खुद को एक निजी न्यूज चैनल का मालिक बताकर उन्हें फोन किया. वाट्सएप कॉल व मैसेज भेजकर अमृतेश को त्रिवेंद्र सरकार को गिराने के लिए गुप्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा. उमेश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर ईडी के झूठे केस में फंसा दूंगा. उसने दिल्ली या देहरादून आकर मिलने का दबाव बनाया था. इस मामले में 23 मार्च को हाई कोर्ट ने सूचक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नोटिस जारी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.