रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली. रविवार देर रात मोटिया मजदूरों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद युवक को मोटिया मजदूरों ने कोतवाली थाने के हवाले कर दिया. कुछ देर के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजन स्ट्रेचर पर ही शव लेकर अस्पताल से बाहर निकल गए.
परिजनों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है, क्योंकि सुबह में गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति समान्य हो रही थी, लेकिन इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज को जबरन अस्पताल से थाने ले गई, जहां उसकी फिर से पिटाई की गई, जिसके कारण मरीज ने दम तोड़ दिया. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण परिजन शव को अस्पताल से स्ट्रेचर पर ही लेकर सड़क पर पहुंच गए. परिजनों ने शव को स्ट्रेचर पर लेकर गली मोहल्ले में घुमाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
एंबुलेंस रहने के बावजूद परिजनों स्ट्रेचर पर शव लेकर गए: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन से जब ईटीवी भारत की टीम ने इस मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद था, उसके बावजूद भी परिजन और मोहल्ले वासी जबरदस्ती शव को लेकर स्ट्रेचर पर बाहर निकल गए.