रांचीः आईआईएम रांची के छात्र शिवम पांडे की मौत को परिजनों ने एक साजिश बताया है. बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद पिता अखिलेश्वर प्रसाद बनारस से रांची पहुंचे हैं. अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि एक दिन पूर्व उनकी शिवम से बात हुई थी उस दौरान यह कहीं से भी यह नहीं लगा था कि वह सुसाइड करने वाला है. शिवम के बंधे हाथ भी किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- IIM Ranchi Ground Report: आईआईएम हॉस्टल में छात्र का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
पोस्टमार्टम के है इंतजारः रांची में मीडिया से बात करते हुए पिता अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि आईआईएम हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा उन्हें सोमवार देर रात यह जानकारी दी गई थी कि उनके बेटे की मौत हो गई है. इस बाबत जब उन्होंने पूछा कि क्या उनके बेटे का कोई एक्सीडेंट हुआ है तो इस पर प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया है. पिता के अनुसार उनका बेटा किसी भी तरह के अवसाद में नहीं था, वह एक होनहार छात्र था और उसे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी ना पैसों की और ना ही अन्य चीजों की. एक दिन पूर्व जब उन्होंने उससे बात की थी तब वह काफी खुश लग रहा था, ऐसे में कोई आत्महत्या भला क्यों करेगा. अखिलेश्वर प्रसाद के अनुसार वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद आगे का निर्णय लेंगे.
पिता को क्यों है शकः मंगलवार को रांची आईआईएम के हॉस्टल में छात्र का शव बरामद किया गया. आईआईएम प्रबंधन द्वारा बताया गया कि शिवम ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. जब उस कमरे और शव का निरीक्षण किया गया तो तस्वीरें और शव की हालत काफी कुछ बयां कर रही है. शिवम का शव एक हर रंग की रस्सी के सहारे लटका हुआ था लेकिन उसके दोनों हाथ आगे की तरफ करके बंधे हुए थे. ऐसे में पुलिस के साथ साथ परिजनों के मन में यही सवाल बार बार कौंध रहा है कि आखिर आत्महत्या करने वाला शख्स अपने हाथ खुद से क्यों और कैसे बांधेगा. इसको लेकर परिजन शिवम की मौत पर साजिश की आशंका बार बार व्यक्त कर रहे हैं. इन सवालों के बीच आईआईएम रांची सुसाइड मामला और गहराता जा रहा है.
क्या है पूरा मामलाः रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल में शिवम पांडे नामक छात्र का शव बरामद किया गया. उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले शिवम का शव मिला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भी बताया कि हॉस्टल के कमरा नंबर 505 की जांच कराई गयी. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में किसी तरह की संदिग्ध हरकत दर्ज नहीं हुई है. लेकिन उन्होंने भी शव के हाथ बंधे होने को लेकर आशंका जताई, लेकिन बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधिकारिक रूप से कुछ कहने से इनकार कर दिया.