ETV Bharat / state

रांची जमीन घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, अब 36 डीड पाए गए फर्जी, नया केस दर्ज करने की तैयारी में ईडी

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 7:27 AM IST

रांची जमीन घोटाला मामले में एक और खुलासा हुआ है. इस खुलासे से ये भी पता चला है कि यह घोटाला कितना बड़ा है. जमीन घोटाले में रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस ने 36 डीड फर्जी पाए हैं.

Registrar of Assurance found 36 fake deeds
Registrar of Assurance found 36 fake deeds

रांची: राजधानी रांची में जमीन घोटाले का स्वरूप और बड़ा होने वाला है. इस घोटाले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. रांची में फर्जी कागजात के जरिए सैकड़ों एकड़ जमीन का सौदा किया गया है. कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस की जांच में यह सामने आया है. जिसके बाद अब इस मामले में नया केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आर्मी जमीन पर कब्जा कर मल्टीप्लेक्स बना करोड़ों की कमाई का था सपना, कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ईडी करेगी पूछताछ

क्या है मामला: कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस ने ईडी के पत्र के आलोक में रांची से सम्बंधित 36 डीड की जांच की थी, जांच के क्रम में सभी 36 डीड फर्जी पाए गए हैं. रांची में इन्ही डीड के आधार पर सैकड़ों एकड़ जमीन का सौदा हो चुका है.अधिकांश जगहों पर जमीन खरीद कर लोग निर्माण भी कर चुके हैं. पूरे मामले में ईडी की रडार पर अब राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मी भी आ गए हैं.

इसी साल 13 और 26 अप्रैल को ईडी ने इस मामले में छापेमारी की थी, तब अफसर अली, बड़गाई सीओ के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के साथ-साथ अन्य आरोपियों के मोबाइल से डीड और जमीन के कागजात मिले थे. ईडी ने सत्यापन के लिए इन सारे डीड की जांच के लिए रजिस्ट्रार ऑफ एश्यारेंस को पत्र लिखा था. इस पत्र के आधार पर कोलकाता में पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने जांच में सारे डीड फर्जी पाए, इसके बाद इस मामले में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में 26 जून को एफआईआर दर्ज की गई. इससे पहले भी 10 मई को हेयर स्ट्रीट थाने में फर्जीवाड़े का केस किया गया था, हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज केस नंबर 196 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 465, 467, 468, 471, 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ईडी नए सिरे से केस करेगी टेकओवर: रांची में जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने पूर्व में बरियातू थाना में दर्ज केस के आधार पर ईसीआईआर किया था. इस ईसीआईआर के जांच के क्रम में ही ईडी ने फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अफसर अली समेत अन्य को गिरफ्तार किया था. जगतबंधु टी एस्टेट की जमीन को लेकर तत्कालीन रांची डीसी छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल भी जेल में हैं.अब ईडी मुख्यालय ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज केस में नया ईसीआईआर करने का फैसला लिया है. इससे पूर्व दर्ज केस को ईडी ने बरियातू थाने में दर्ज ईसीआईआर का ही हिस्सा बनाया था.


किस किस जमीन का डीड निकला फर्जी

  • डीड नंबर 1155/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 41, पेज 196-199
  • डीड नंबर 1716/1945, बुक नंबर 1, वाल्यूम 61, पेज 84-87
  • डीड नंबर 408/1938, बुक नंबर 1, वाल्यूम 42, पेज 40-43
  • डीड नंबर 1731/1943, बुक नंबर 1, वाल्यूम 61, पेज 20-25
  • डीड नंबर 342/1978, बुक नंबर 1, वाल्यूम 21, पेज 139-142
  • डीड नंबर 127/1979, बुक नंबर 1, वाल्यूम 24, पेज 288-290
  • डीड नंबर 619/1966, बुक नंबर 1, वाल्यूम 21, पेज 190-194
  • डीड नंबर 3985/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 80, पेज 297-298
  • डीड नंबर 184/1948, बुक नंबर 1, वाल्यूम 24, पेज 11-14
  • डीड नंबर 31/1952, बुक नंबर 1, वाल्यूम 24, पेज 43-48
  • डीड नंबर 2471/1942, बुक नंबर 1, वाल्यूम 86, पेज 211-214
  • डीड नंबर 3219 1155/1935, बुक नंबर 1, वाल्यूम 98
  • डीड नंबर 11022/1980, बुक नंबर 1, वाल्यूम 216, पेज 259-262
  • डीड नंबर 2376/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 69, पेज 261-262
  • डीड नंबर 2660/1939, बुक नंबर 1, वाल्यूम 32, पेज 211- 213
  • डीड नंबर 3954/1974, बुक नंबर 1, वाल्यूम 69, पेज 298-300
  • डीड नंबर 149/1944, बुक नंबर 1, वाल्यूम 22, पेज 17-20
  • डीड नंबर 149/1944, बुक नंबर 1, वाल्यूम 22, पेज 17-20
  • डीड नंबर 1855/1943, बुक नंबर 1, वाल्यूम 61, पेज 80-83
  • डीड नंबर 4757/1938, बुक नंबर 1, वाल्यूम 114, पेज 291-292
  • डीड नंबर 7181/1964, बुक नंबर 1, वाल्यूम 174, पेज 277-280
  • डीड नंबर 6182/1963, बुक नंबर 1, वाल्यूम 191, पेज 11- 17
  • डीड नंबर 171/1942, बुक नंबर 1, वाल्यूम 27, पेज 34-36
  • डीड नंबर 4403/1974, बुक नंबर 1, वाल्यूम 186, पेज 95-98
  • डीड नंबर 1219/1941, बुक नंबर 1, वाल्यूम 37, पेज 277-280
  • डीड नंबर 5714/1969, बुक नंबर 1, वाल्यूम 64, पेज 301-302
  • डीड नंबर 14249/1984, बुक नंबर 1, वाल्यूम 227, पेज 275-277
  • डीड नंबर 14244/1944, बुक नंबर 1, वाल्यूम 42, पेज 40-43
  • डीड नंबर 4182/1938, बुक नंबर 1, वाल्यूम 114, पेज 295-296
  • डीड नंबर 2384/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 69, पेज 263-264
  • डीड नंबर 1531/1945, बुक नंबर 1, वाल्यूम 43, पेज 232-234
  • डीड नंबर 787/1976, बुक नंबर 1, वाल्यूम 62, पेज 130-135
  • डीड नंबर 9877/1974, बुक नंबर 1, वाल्यूम 93, पेज 298-300
  • डीड नंबर 6109/1975, बुक नंबर 1, वाल्यूम 93, पेज 298-300
  • डीड नंबर 3328/1939, बुक नंबर 1, वाल्यूम 106, पेज 255-259
  • डीड नंबर 2861/1951, बुक नंबर 1, वाल्यूम 89, पेज 38-44

रांची: राजधानी रांची में जमीन घोटाले का स्वरूप और बड़ा होने वाला है. इस घोटाले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. रांची में फर्जी कागजात के जरिए सैकड़ों एकड़ जमीन का सौदा किया गया है. कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस की जांच में यह सामने आया है. जिसके बाद अब इस मामले में नया केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आर्मी जमीन पर कब्जा कर मल्टीप्लेक्स बना करोड़ों की कमाई का था सपना, कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ईडी करेगी पूछताछ

क्या है मामला: कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस ने ईडी के पत्र के आलोक में रांची से सम्बंधित 36 डीड की जांच की थी, जांच के क्रम में सभी 36 डीड फर्जी पाए गए हैं. रांची में इन्ही डीड के आधार पर सैकड़ों एकड़ जमीन का सौदा हो चुका है.अधिकांश जगहों पर जमीन खरीद कर लोग निर्माण भी कर चुके हैं. पूरे मामले में ईडी की रडार पर अब राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मी भी आ गए हैं.

इसी साल 13 और 26 अप्रैल को ईडी ने इस मामले में छापेमारी की थी, तब अफसर अली, बड़गाई सीओ के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के साथ-साथ अन्य आरोपियों के मोबाइल से डीड और जमीन के कागजात मिले थे. ईडी ने सत्यापन के लिए इन सारे डीड की जांच के लिए रजिस्ट्रार ऑफ एश्यारेंस को पत्र लिखा था. इस पत्र के आधार पर कोलकाता में पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने जांच में सारे डीड फर्जी पाए, इसके बाद इस मामले में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में 26 जून को एफआईआर दर्ज की गई. इससे पहले भी 10 मई को हेयर स्ट्रीट थाने में फर्जीवाड़े का केस किया गया था, हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज केस नंबर 196 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 465, 467, 468, 471, 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ईडी नए सिरे से केस करेगी टेकओवर: रांची में जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने पूर्व में बरियातू थाना में दर्ज केस के आधार पर ईसीआईआर किया था. इस ईसीआईआर के जांच के क्रम में ही ईडी ने फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अफसर अली समेत अन्य को गिरफ्तार किया था. जगतबंधु टी एस्टेट की जमीन को लेकर तत्कालीन रांची डीसी छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल भी जेल में हैं.अब ईडी मुख्यालय ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज केस में नया ईसीआईआर करने का फैसला लिया है. इससे पूर्व दर्ज केस को ईडी ने बरियातू थाने में दर्ज ईसीआईआर का ही हिस्सा बनाया था.


किस किस जमीन का डीड निकला फर्जी

  • डीड नंबर 1155/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 41, पेज 196-199
  • डीड नंबर 1716/1945, बुक नंबर 1, वाल्यूम 61, पेज 84-87
  • डीड नंबर 408/1938, बुक नंबर 1, वाल्यूम 42, पेज 40-43
  • डीड नंबर 1731/1943, बुक नंबर 1, वाल्यूम 61, पेज 20-25
  • डीड नंबर 342/1978, बुक नंबर 1, वाल्यूम 21, पेज 139-142
  • डीड नंबर 127/1979, बुक नंबर 1, वाल्यूम 24, पेज 288-290
  • डीड नंबर 619/1966, बुक नंबर 1, वाल्यूम 21, पेज 190-194
  • डीड नंबर 3985/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 80, पेज 297-298
  • डीड नंबर 184/1948, बुक नंबर 1, वाल्यूम 24, पेज 11-14
  • डीड नंबर 31/1952, बुक नंबर 1, वाल्यूम 24, पेज 43-48
  • डीड नंबर 2471/1942, बुक नंबर 1, वाल्यूम 86, पेज 211-214
  • डीड नंबर 3219 1155/1935, बुक नंबर 1, वाल्यूम 98
  • डीड नंबर 11022/1980, बुक नंबर 1, वाल्यूम 216, पेज 259-262
  • डीड नंबर 2376/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 69, पेज 261-262
  • डीड नंबर 2660/1939, बुक नंबर 1, वाल्यूम 32, पेज 211- 213
  • डीड नंबर 3954/1974, बुक नंबर 1, वाल्यूम 69, पेज 298-300
  • डीड नंबर 149/1944, बुक नंबर 1, वाल्यूम 22, पेज 17-20
  • डीड नंबर 149/1944, बुक नंबर 1, वाल्यूम 22, पेज 17-20
  • डीड नंबर 1855/1943, बुक नंबर 1, वाल्यूम 61, पेज 80-83
  • डीड नंबर 4757/1938, बुक नंबर 1, वाल्यूम 114, पेज 291-292
  • डीड नंबर 7181/1964, बुक नंबर 1, वाल्यूम 174, पेज 277-280
  • डीड नंबर 6182/1963, बुक नंबर 1, वाल्यूम 191, पेज 11- 17
  • डीड नंबर 171/1942, बुक नंबर 1, वाल्यूम 27, पेज 34-36
  • डीड नंबर 4403/1974, बुक नंबर 1, वाल्यूम 186, पेज 95-98
  • डीड नंबर 1219/1941, बुक नंबर 1, वाल्यूम 37, पेज 277-280
  • डीड नंबर 5714/1969, बुक नंबर 1, वाल्यूम 64, पेज 301-302
  • डीड नंबर 14249/1984, बुक नंबर 1, वाल्यूम 227, पेज 275-277
  • डीड नंबर 14244/1944, बुक नंबर 1, वाल्यूम 42, पेज 40-43
  • डीड नंबर 4182/1938, बुक नंबर 1, वाल्यूम 114, पेज 295-296
  • डीड नंबर 2384/1940, बुक नंबर 1, वाल्यूम 69, पेज 263-264
  • डीड नंबर 1531/1945, बुक नंबर 1, वाल्यूम 43, पेज 232-234
  • डीड नंबर 787/1976, बुक नंबर 1, वाल्यूम 62, पेज 130-135
  • डीड नंबर 9877/1974, बुक नंबर 1, वाल्यूम 93, पेज 298-300
  • डीड नंबर 6109/1975, बुक नंबर 1, वाल्यूम 93, पेज 298-300
  • डीड नंबर 3328/1939, बुक नंबर 1, वाल्यूम 106, पेज 255-259
  • डीड नंबर 2861/1951, बुक नंबर 1, वाल्यूम 89, पेज 38-44

Last Updated : Jul 1, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.