ETV Bharat / state

Ranchi Vegetables Price: आम आदमी के बजट में हरी सब्जियां, थैला भर कर खरीद रहे लोग

झारखंड में ठंड बढ़ी है. लेकिन एक बात जो राहत दे रही है, वह है सब्जियों के दाम. सब्जियों के दाम आई गिरावट (reduction in prices of vegetables in ranchi) ने लोगों के प्लेट का जायका बढ़ा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:33 AM IST

रांचीः राजधानी में फिलहाल सब्जियों के दाम कम हो गए हैं(reduction in prices of vegetables in ranchi). जिससे आम आदमी सब्जी खरीद कर अपने प्लेट का स्वाद बढ़ा रहे हैं. वर्तमान में सब्जियों के दाम कम होने के कारण लोग ज्यादा से ज्यादा सब्जी खरीद रहे हैं. सभी सब्जी 30 से 40 रूपये प्रति किलो से कम कीमत में ही मिल रहे हैं.


बता दें कि ऐसी सब्जियां जो रांची के ग्रामीण इलाकों या आसपास के जिलों से बाजार में आ रही हैं, वो सभी सब्जियां काफी सस्ती दरों पर मिल रही हैं. वहीं बाहर से आने वाले सब्जियों की संख्या काफी कम है. त्योहारों और पर्वों के समय में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन नवंबर माह में ठंड के आगमन के बाद सब्जियों के दाम में काफी कमी आई है. जिसके बाद लोग अपने मन मुताबिक सब्जी खरीद पा रहे हैं.

झारखंड में सब्जी के दाम(रुपए प्रति किलो)
आलू20-25
प्याज20-25
शिमला मिर्च50
मिर्च60
गोभी20-30 प्रति पीस
कटहल70-80
मटर70-80
परवल20-30
धनिया 20
बंधा गोभी20-25
मूली10-20
टमाटर10-20

रांचीः राजधानी में फिलहाल सब्जियों के दाम कम हो गए हैं(reduction in prices of vegetables in ranchi). जिससे आम आदमी सब्जी खरीद कर अपने प्लेट का स्वाद बढ़ा रहे हैं. वर्तमान में सब्जियों के दाम कम होने के कारण लोग ज्यादा से ज्यादा सब्जी खरीद रहे हैं. सभी सब्जी 30 से 40 रूपये प्रति किलो से कम कीमत में ही मिल रहे हैं.


बता दें कि ऐसी सब्जियां जो रांची के ग्रामीण इलाकों या आसपास के जिलों से बाजार में आ रही हैं, वो सभी सब्जियां काफी सस्ती दरों पर मिल रही हैं. वहीं बाहर से आने वाले सब्जियों की संख्या काफी कम है. त्योहारों और पर्वों के समय में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन नवंबर माह में ठंड के आगमन के बाद सब्जियों के दाम में काफी कमी आई है. जिसके बाद लोग अपने मन मुताबिक सब्जी खरीद पा रहे हैं.

झारखंड में सब्जी के दाम(रुपए प्रति किलो)
आलू20-25
प्याज20-25
शिमला मिर्च50
मिर्च60
गोभी20-30 प्रति पीस
कटहल70-80
मटर70-80
परवल20-30
धनिया 20
बंधा गोभी20-25
मूली10-20
टमाटर10-20
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.