रांची: राजधानी रांची में सब्जियों के दाम फिलहाल राहत देने वाली है, क्योंकि वर्तमान में राजधानी के बाजार में हरी सब्जी के दाम कम हुए हैं (reduction in prices of vegetables in ranchi). सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हरी सब्जियों में शिमला मिर्च के अलावा कटहल, मटर और भिंडी के दाम सिर्फ ज्यादा हैं. वहीं गोभी, परवल, कद्दू जैसे सब्जियां 30 से 50 रुपये तक बेचे जा रहे (Ranchi vegetables prices) हैं.
यह भी पढ़ें: मार्केट पर दिख रहा मौसम में बदलाव का असर, आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम
जो सब्जियां रांची के ग्रामीण इलाकों या आसपास के जिलों से बाजार में आ रही हैं, वो सभी सब्जियां काफी सस्ती दरों पर मिल रही है. लेकिन जो सब्जियां फिलहाल बाहर के राज्यों से यहां के बाजार में आ रही हैं वो सभी काफी महंगी बेची जा रही हैं. यहां बता दें कि कुछ दिन पहले तक सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. ऐसे में लोगों द्वारा सब्जियां खरीदना आसान नहीं हो रहा था. लेकिन नवंबर माह में ठंड के आगमन के बाद सब्जियों के दाम में काफी कमी आई है. जिसके बाद लोग अपने मन मुताबिक सब्जी खरीद पा रहे हैं.
राजधानी में सब्जी के दाम प्रति किलो के हिसाब से इस प्रकार हैंः
- आलू: 25 रु. प्रति किलो
- प्याज: 20 रु. प्रति किलो
- शिमला मिर्च: 50 रु. प्रति किलो
- मिर्च: 60 रु. प्रति किलो
- गोभी: 25 से 30 रु. प्रति पीस
- कटहल: 100 रु. प्रति किलो
- मटर: 100 रु. प्रति किलो
- भिंडी: 100 रु. प्रति किलो
- परवल: 20 से 30 रु. प्रति किलो
- धनिया: 20 रु. प्रति किलो
- बंधा गोभी: 15 से 20 रु. प्रति पीस
- मूली: 10 से 20 रु. प्रति किलो
- टमाटर: 10 से 20 रु. प्रति किलो