रांचीः डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण के इंटरव्यू सोमवार को आयोजित किये गये. पहले दिन भूगर्भ विज्ञान, उड़िया विषय के लिए इंटरव्यू लिये गये. इन्हें घंटी आधारित प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है. अनुबंध पर कुल 35 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है.
29 दिसंबर को साइकोलॉजी और खड़िया विषय के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद फिर 4 जनवरी को फिजिक्स और इकोनॉमिक्स, 5 जनवरी को कॉमर्स और 6 जनवरी को मैथ्स और खोरठा विषय के लिए इंटरव्यू लिये जाएंगे. डीएसपीएमयू में पहली बार इसी सेशन से यूजी और पीजी कॉमर्स की पढ़ाई होने जा रही है. इसी को देखते हुए कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए भी इंटरव्यू आयोजित किये गये हैं.
शिक्षकों की भारी कमी
जानकारी के अनुसार, डीएसपीएमयू में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नवंबर महीने में ही आवेदन मांगा गया था. इसी के तहत लगभग 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. डीएसपीएमयू में शिक्षकों की भारी कमी है. इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से डीएसपीएमयू की ओर से अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.