रांची: रांची में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी राजू मुंडा को पॉक्सो के स्पेशल कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले में एक आरोपी पहले ही बरी हो चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से 7 गवाहों की गवाही कराई गई जबकि बचाव पक्ष की तरफ से एक भी गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. सभी गवाहों और सबूतों के मद्देनजर अदालत ने आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
यह भी पढ़ें: सोनू सूद करेंगे बिरसा मुंडा की परपौत्री की मदद, कहा-बच्ची पढ़ेगी भी और पढ़ाएगी भी
दुष्कर्म का यह मामला साल 2017 का है जो पिठोरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है. नाबालिग जब अपने घर में अकेली थी तभी दो लोग ताला तोड़कर घर में घुसे और दुष्कर्म किया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित ने दोनों आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया. नाबालिग ने बताया कि उसके साथ ज्योतिष और रंजीत ने दुष्कर्म किया था.