ETV Bharat / state

पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी संभालेंगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जैप वन की 80 महिला पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी अब केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिला पुलिसकर्मी भी संभालेंगी. इसके उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

Ranchi  Women Police control city Traffic System
राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी जल्द ही महिला पुलिसकर्मी
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:47 AM IST

रांची: राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी जल्द ही महिला पुलिसकर्मी भी संभालेंगी. महिला पुलिसकर्मी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने के साथ ही शहर के स्कूल और कालेजों के बाहर भी गश्त करेंगी. इस दौरान मनचलों को भी सबक सिखाएंगी. महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ ही छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी काम करेंगी. रांची ट्रैफिक विभाग में जैप वन की 80 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने कोर्ट में दी जानकारी, छवि रंजन के आदेश पर पुलिस बलों की तैनाती में हुई थी जमीन की बाउंड्री

250 ट्रैफिक पुलिसकर्मी: रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों को शहर के तकरीबन हर ट्रैफिकपोस्ट में तैनाती की जाएगी. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चालान काटने के अलावा जाम लगने पर उसे किलयर करने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. एक सप्ताह के भीतर सभी चौक-चौराहों पर महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी जाएगी. गौरतलब है कि वर्तमान में शहरभर में 250 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही हैं. सभी पुलिसकर्मी पुरुष ही हैं.

80 को दी जा रही है ट्रेनिंग: जैप वन की 80 महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस लाइन में सभी महिला पुलिसकर्मियों को जाम लगने पर क्या करना है और चालान कैसे काटना है, इन बातों की जानकारी उन्हें दी जा रही है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.

वाहन चालकों से निपटेंगी: रांची में महिला वाहन चालक अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ उलझ जाती हैं. उनके साथ बदसलूकी भी करती हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब उन महिला वाहन चालकों का सामना महिला ट्रैफिक पुलिस ही करेंगी. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से कहा है कि अगर कोई महिला उनसे बदसलूकी करती हैं तो वे कैमरा में रिकार्ड करें और उसके खिलाफ कार्रवाई भी करें.

रांची: राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी जल्द ही महिला पुलिसकर्मी भी संभालेंगी. महिला पुलिसकर्मी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने के साथ ही शहर के स्कूल और कालेजों के बाहर भी गश्त करेंगी. इस दौरान मनचलों को भी सबक सिखाएंगी. महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ ही छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी काम करेंगी. रांची ट्रैफिक विभाग में जैप वन की 80 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने कोर्ट में दी जानकारी, छवि रंजन के आदेश पर पुलिस बलों की तैनाती में हुई थी जमीन की बाउंड्री

250 ट्रैफिक पुलिसकर्मी: रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों को शहर के तकरीबन हर ट्रैफिकपोस्ट में तैनाती की जाएगी. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चालान काटने के अलावा जाम लगने पर उसे किलयर करने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. एक सप्ताह के भीतर सभी चौक-चौराहों पर महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी जाएगी. गौरतलब है कि वर्तमान में शहरभर में 250 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही हैं. सभी पुलिसकर्मी पुरुष ही हैं.

80 को दी जा रही है ट्रेनिंग: जैप वन की 80 महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस लाइन में सभी महिला पुलिसकर्मियों को जाम लगने पर क्या करना है और चालान कैसे काटना है, इन बातों की जानकारी उन्हें दी जा रही है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.

वाहन चालकों से निपटेंगी: रांची में महिला वाहन चालक अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ उलझ जाती हैं. उनके साथ बदसलूकी भी करती हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब उन महिला वाहन चालकों का सामना महिला ट्रैफिक पुलिस ही करेंगी. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से कहा है कि अगर कोई महिला उनसे बदसलूकी करती हैं तो वे कैमरा में रिकार्ड करें और उसके खिलाफ कार्रवाई भी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.