रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी. इस दिन बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर सफेद और नारंगी पास वाले वाहन प्रवेश कर सकेंगे. अन्य को कार्यक्रम स्थल से दूर वाहन खड़ी करनी होगी. कार्यक्रम स्थल के लिए मोहरहाबादी में दस ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. इससे संबंधित आदेश उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी ने संयुक्त रूप से जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: रांची में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, राष्ट्रीय युवा शक्ति की पहल
यहां होगी वाहनों की पार्किंग:
- सफेद रंग के पास वाले वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर गाड़ी लगाएंगे. यहां 50 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
- नारंगी रंग के पास वाले वाहन समारोह स्थल के पश्चिमी गैलरी के बगल में अपनी गाड़ी लगाएंगे. यहां 110 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
- मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, यहां पर हरे रंग के पास वाले लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं. यहां 205 वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
- फुटबाल स्टेडियम में भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां पर सामान्य वर्ग के लोग अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं.
बड़े वाहनों के लिए ये बदलाव:
- बड़े वाहन का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए और अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश बंद रहेगा.
- बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जाएंगे.
- कमरमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर सफेद और नारंगी पास वाले ही जा सकेंगे. बाकी वाहनों के प्रवेश पर इस मार्ग में रोक रहेगा.
- टैगोर हिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक होते हुए एवं बरियातू रोड से बूटी मोड़ की ओर जा सकेंगे.
- हॉट लिप्स चौक से एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- राममंदिर कांके एवं एटीआई मोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर से पास वालों को भी आने दिया जाएगा.
- मेन रोड से आने वाले पास वाले रेडियम रोड होते हुए एसएसपी आवास तक पहुंचेगें, यहां सफेद रंग व नारंगी पासधारी वाहन डीसी आवास होते हुए गेस्ट हाउस से बाएं मुड़कर मोरहाबादी मैदान गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे.
- हरा पासधारी वाहन सीधे करमटोली चौक की ओर से जाकर बाएं मुड़कर मोरहाबादी मैदान में प्रवेश करेंगे. बाकी सभी वाहन जिन्हें मोरहाबादी मैदान जाना हो, वे जेल चौक, करमटोली, राममंदिर होते हुए मोरहाबादी मैदान जाएंगे.
यहां के बाद होगी नो एंट्री:
- बोड़ेया-रांची रोड के लिए बोड़ेया.
- चाइबासा, खूंटी से रांची के लिए बिरसा चौक.
- गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते रांची के लिए कटहल मोड़.
- पलामू लोहरदगा से रांची के लिए आइटीआई बस स्टैंड.
- जमशेदपुर से रांची के लिए रेलवे ओवरब्रिज के पार.
- जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते कुसई घाघरा.
- पतरातू से रांची के लिए चांदनी चौक.
- ओरमांझी से रांची के लिए बूटी मोड़.
- कोकर से लालपुर के लिए लालपुर.