रांची. राजधानी रांची में साइकिल प्रेमियों के लिए बड़ा मौका है. जब वह शहर को साइकिल फ्रेंडली बनाने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय का इस बात पर जोर है कि देश के 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में साइकिल को भी शहर के अंदर कम दूरी के लिए परिवहन के एक उपयुक्त माध्यम के रूप में जगह मिले. साथ ही लोग साइकिल के प्रति प्रोत्साहित हों. भारत सरकार चाहती है कि कोविड-19 के संक्रमण से उबरने के क्रम में अगर साइकिल का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा होता है तो इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा. इसके तहत परिवहन के दूसरे माध्यमों की तुलना में संक्रमण का खतरा कम रहेगा.
ये भी पढ़े: हेमंत कैबिनेट हुआ क्वॉरेंटाइन, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
साइकलिंग से व्यायाम भी होगा और विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ती है. इसके साथ ही सड़कों पर जाम से निजात मिलेगा और प्रदूषण के प्रतिशत को कम किया जा सकेगा. इसके साथ ही सबसे सस्ती दर पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकती है. ऐसे में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने साइकिल को प्रोत्साहित करने के लिए इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज शुरू किया है. जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में शहर भाग ले रहे हैं. इसमें रांची भी शामिल है, इसकी जिम्मेवारी रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन पर है. पहले चरण में कॉरपोरेशन शहर में साइकिल चालकों के परेशानी को कम करने और उन्हें उत्साहित करने के लिए तकनीकी और गैर तकनीकी आधार पर कुछ प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को भेज सकता है. इसके लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लोगों की राय एक सर्वे के द्वारा ले रहा है. जिसका लिंक http://forms.gle/4moJP1JV3Sr3UduD8 है.
ऐसे में इस लिंक पर एक गूगल फॉर्म खुलेगा. इसमें दिए गए प्रश्नों का उत्तर नागरिकों को देना है. शहरवासी रांची स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज Ranchi Smart City or @SmartRanchiCity पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. प्रस्ताव तैयार करने से पहले साइकिल को लेकर बनी एक कमेटी जल्द साइकिल क्लब और अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक भी करेगी और उनका भी राय ली जाएगी. रांची स्मार्ट सिटी की ओर से आग्रह किया गया है कि रांची के लोग अधिक से अधिक सर्वे में भाग लें, ताकि शहर में साइकिल को प्रमोट करने के लिए उनके विचारों और राय पर आधारित वातावरण विकसित किया जा सके.