रांचीः रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के रद्द होने की अवधि बढ़ा दी गई है. यात्रियों को इस संबंध में विभिन्न माध्यमों के जरिए सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल पर चक्रवाती तूफान यास का असर, अब तक 17 ट्रेनें रद्द
अभी रद्द ही रहेंगी ये ट्रेन
यास तूफान (yaas cyclone) के मद्देनजर रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से चलने वाली और रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. रेल मंडल ने एक बार फिर इस पर निर्णय लेते हुए इन स्पेशल ट्रेनों के रद्द रहने की अवधि का विस्तार कर दिया गया है.
तीन ट्रेन अभी रद्द रहेंगी
- ट्रेन संख्या 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 3 जून, 4 जून, 7 जून और 10 जून को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 3 जून, 5 जून, 8 जून और 10 जून को नई दिल्ली से रद्द रहेगी.
17 ट्रेन का परिचालन शुरू
रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) की ओर से हटिया रांची और मुरी स्टेशन से खुलने वाली लगभग 17 ट्रेनों का परिचालन धीरे धीरे शुरू कर दिया गया है. 24 मई से 27 मई तक इन ट्रेनों का परिचालन यास तूफान (yaas cyclone) के कारण प्रभावित था. लेकिन अब इन ट्रेनों को एक बार फिर से शुरू करने के बाद यात्रियों को सहूलियत हो रही है.