ETV Bharat / state

कांके फायरिंग केस: चितरंजन, नायक सहित चार की पुलिस को है तलाश, सभी फरार - रांची न्यूज

राजधानी रांची में गुरुवार को हुए दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात में शामिल अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. लेकिन एसआईटी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इस गोलीबारी में जमीन कारोबारी अवधेश यादव को छह गोलियां लगी थी.

firing on land businessman in Ranchi
घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 4:32 PM IST

रांची: कांके ब्लॉक ऑफिस के समीप जमीन कारोबारी पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन गोली चलाने वाले अपराधी तो दूर अब तक नामजद आरोपित भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. अवधेश यादव के परिजनों ने जमीन कारोबारी चित्तरंजन सिंह, कुख्यात अपराधी कृष्णा नायक, पंकज और तीन अज्ञात शूटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. लेकिन पुलिस के अलर्ट होने से पहले चितरंजन, कृष्णा नायक और पंकज तीनों ही भूमिगत हो गए. कांके पुलिस और एसआईटी ने गुरुवार की पूरी रात तीनों के कई ठिकानों पर रेड की लेकिन वे सब गायब मिले.

ये भी पढ़ें- Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

जमीन विवाद वजह: पुलिस की अब तक की जांच में यह तो साफ हो चुका कि गोलीबारी की मुख्य वजह जमीन विवाद ही है. पुलिस को पता चला है कि रांची के हॉट लिप्स के पास एक जमीन को लेकर चितरंजन, आशुतोष समेत अन्य लोगों के साथ अवधेश यादव का विवाद चल रहा था. हालांकि चितरंजन और अवधेश कभी जमीन के कारोबार में पार्टनर भी थे. घायल जमीन कारोबारी ने अस्पताल में दिए अपने बयान में भी चितरंजन का ही नाम लिया है.

नेपाली की तलाश: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी पर गोलीबारी करने वाला एक व्यक्ति नेपाली नाम का शूटर है. उसकी पहचान हो चुकी है. हालांकि वह भी अभी पकड़ से बाहर है. उसकी तलाश की जा रही है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि हमलावर जल्द पकड़े जाएंगे. उनके बारे में अहम सुराग हासिल हुआ है.

जमीन कारोबारी की स्थिति स्थिर: वहीं, अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव की स्थिति स्थिर बनी हुई है. जमीन कारोबारी को 6 गोलियां मारी गई थी, सभी गोलियां डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेट कर निकाल दी गई हैं.

रांची: कांके ब्लॉक ऑफिस के समीप जमीन कारोबारी पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन गोली चलाने वाले अपराधी तो दूर अब तक नामजद आरोपित भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. अवधेश यादव के परिजनों ने जमीन कारोबारी चित्तरंजन सिंह, कुख्यात अपराधी कृष्णा नायक, पंकज और तीन अज्ञात शूटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. लेकिन पुलिस के अलर्ट होने से पहले चितरंजन, कृष्णा नायक और पंकज तीनों ही भूमिगत हो गए. कांके पुलिस और एसआईटी ने गुरुवार की पूरी रात तीनों के कई ठिकानों पर रेड की लेकिन वे सब गायब मिले.

ये भी पढ़ें- Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

जमीन विवाद वजह: पुलिस की अब तक की जांच में यह तो साफ हो चुका कि गोलीबारी की मुख्य वजह जमीन विवाद ही है. पुलिस को पता चला है कि रांची के हॉट लिप्स के पास एक जमीन को लेकर चितरंजन, आशुतोष समेत अन्य लोगों के साथ अवधेश यादव का विवाद चल रहा था. हालांकि चितरंजन और अवधेश कभी जमीन के कारोबार में पार्टनर भी थे. घायल जमीन कारोबारी ने अस्पताल में दिए अपने बयान में भी चितरंजन का ही नाम लिया है.

नेपाली की तलाश: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी पर गोलीबारी करने वाला एक व्यक्ति नेपाली नाम का शूटर है. उसकी पहचान हो चुकी है. हालांकि वह भी अभी पकड़ से बाहर है. उसकी तलाश की जा रही है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि हमलावर जल्द पकड़े जाएंगे. उनके बारे में अहम सुराग हासिल हुआ है.

जमीन कारोबारी की स्थिति स्थिर: वहीं, अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव की स्थिति स्थिर बनी हुई है. जमीन कारोबारी को 6 गोलियां मारी गई थी, सभी गोलियां डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेट कर निकाल दी गई हैं.

Last Updated : Sep 15, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.