ETV Bharat / state

अपहरण की सूचना पर हलकान रही रांची पुलिस, छापेमारी में खुला किडनेपिंग का राज - रांची में अपहृत लड़का बरामद

रांची के रातू से एक स्वासथ्य अधिकारी के बेटे के अपहरण को लेकर रांची पुलिस परेशान रही. पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही लड़के को बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद कुछ अलग ही मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ranchi kidnapping case
ranchi kidnapping case
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 12:38 PM IST

रांचीः राजधानी में उस समय खलबली मच गई, जब रातू इलाके से 10 लाख रुपये के लिए बीटेक के एक छात्र का अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया. छात्र के पिता के मोबाइल पर लगातार तस्वीरें भी आने लगी. जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि छात्र को बुरी तरीके से पीटा गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर आनन-फानन में टेक्निकल टीम और पूरी पुलिस टीम छात्र को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से आजाद करवाने में जुट गई. लेकिन जब छात्र बरामद हुआ तब कहानी कुछ और ही निकली. दरअसल रांची के एक अधिकारी के बेटे ने खुद के अपहरण का नाटक किया था और पिता को व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांग रहा था.

ये भी पढ़ेंः रांची में जमीन कारोबारी हत्याकांडः हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरून चंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को अचानक लापता हो गया था. गायब होने के कुछ ही घंटे बाद किशन ने अपने पिता को व्हाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांगी और अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजा. उनसे कहा कि दस लाख रुपये दो वरना जान से मार दूंगा. यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे. पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को भी इसकी सूचना मिली. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी सेल की मदद से रात में ही किशन को रांची के एक OYO होटल से बरामद कर लिया.

खुद रूम किया था बुक, जोमैटो से खाना भी मंगाया था: युवक ने अपने अपहरण के नाटक में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह खुद को अपहृत करवा कर रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था. वहीं से वह अलग-अलग पोजीशन में बेहोशी की हालत जैसी तस्वीरें अपने पिता को भेजता रहा. उसने होटल अपने ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बुक किया था. ऑनलाइन पेमेंट भी किए थे. इसके साथ ही जोमैटो से खाना भी मंगवाया था. हालांकि बरामद होने के बाद किशन कुमार कह रहा है उसे अपहर्ता ही उस होटल में लेकर आए थे, उन्हीं लोगों ने खाना बुक किया था. पुलिस संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

बीसीए का टॉपर छात्र था किशनः किशन कुमार ने रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीसीए किया है. वह बीसीए का टॉपर रहा है. किशन अपना मोबाइल को बंद कर होटल के ही वाईफाई से लगातार व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर रहा था. इसी वजह से पुलिस को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा था. पूरे मामले को लेकर रांची पुलिस आज देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देगी.

रांचीः राजधानी में उस समय खलबली मच गई, जब रातू इलाके से 10 लाख रुपये के लिए बीटेक के एक छात्र का अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया. छात्र के पिता के मोबाइल पर लगातार तस्वीरें भी आने लगी. जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि छात्र को बुरी तरीके से पीटा गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर आनन-फानन में टेक्निकल टीम और पूरी पुलिस टीम छात्र को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से आजाद करवाने में जुट गई. लेकिन जब छात्र बरामद हुआ तब कहानी कुछ और ही निकली. दरअसल रांची के एक अधिकारी के बेटे ने खुद के अपहरण का नाटक किया था और पिता को व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांग रहा था.

ये भी पढ़ेंः रांची में जमीन कारोबारी हत्याकांडः हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरून चंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को अचानक लापता हो गया था. गायब होने के कुछ ही घंटे बाद किशन ने अपने पिता को व्हाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांगी और अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजा. उनसे कहा कि दस लाख रुपये दो वरना जान से मार दूंगा. यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे. पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को भी इसकी सूचना मिली. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी सेल की मदद से रात में ही किशन को रांची के एक OYO होटल से बरामद कर लिया.

खुद रूम किया था बुक, जोमैटो से खाना भी मंगाया था: युवक ने अपने अपहरण के नाटक में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह खुद को अपहृत करवा कर रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था. वहीं से वह अलग-अलग पोजीशन में बेहोशी की हालत जैसी तस्वीरें अपने पिता को भेजता रहा. उसने होटल अपने ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बुक किया था. ऑनलाइन पेमेंट भी किए थे. इसके साथ ही जोमैटो से खाना भी मंगवाया था. हालांकि बरामद होने के बाद किशन कुमार कह रहा है उसे अपहर्ता ही उस होटल में लेकर आए थे, उन्हीं लोगों ने खाना बुक किया था. पुलिस संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

बीसीए का टॉपर छात्र था किशनः किशन कुमार ने रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीसीए किया है. वह बीसीए का टॉपर रहा है. किशन अपना मोबाइल को बंद कर होटल के ही वाईफाई से लगातार व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर रहा था. इसी वजह से पुलिस को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा था. पूरे मामले को लेकर रांची पुलिस आज देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देगी.

Last Updated : Mar 8, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.