ETV Bharat / state

Ranchi News: सेक्रेड हार्ट स्कूल हादसे पर उठ रहे कई सवाल, वेंटिलेटर पर है छात्रा, हर एंगल से पुलिस कर रही जांच - झारखंड न्यूज

रांची के सेक्रेड हार्ट स्कूल में छात्रा के संदेहास्पद रूप से जख्मी होने के मामले की जांच चल रही है. वहीं बच्ची की हालत गंभीर है. पुलिस हर एंगल से मामले को खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 7:38 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी के प्रसिद्ध स्कूल सेक्रेड हार्ट में एक बच्ची छत से गिरने से बुरी तरह से घायल हो गई. घायल होने के बाद आनन फानन में बच्ची को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची में छत से गिरी सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बच्ची की स्थिति के बारे में बताते हुए पारस हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर अंकुर सौरव ने कहा कि बच्ची के पैर हाथ और माथे पर गंभीर चोट आई है. बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई फ्रैक्चर हैं. बच्ची के हाथ पैर और बांह की हड्डी भी टूट गई है.

वहीं डॉक्टर अंकुर सौरभ ने बताया कि बच्ची के शरीर के अन्य हिस्सों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि बच्ची के पेट और छाती में भी कहीं गंभीर चोट तो नहीं लगी है. बच्ची की स्थिति इतनी गंभीर है कि वह सांस भी ढंग से नहीं ले पा रही है. बच्ची की स्थिति को देखते हुए अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर जैसे न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, पेडियाट्रिक टीम इलाज में जुटी हुई है.

डॉ अंकुर सौरभ ने बताया कि यदि बच्चे की स्थिति में आज सुधार होता है तो कल यानी शनिवार को बच्चे के पैर, हाथ और चेहरे की सर्जरी की जाएगी. वहीं पूरे घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को भी तैयार किया गया है ताकि बारीकी से सभी चीजों की जांच की जा सके. वहीं पूरा मामला संदेहास्पद दिख रहा है, एक तरफ बच्ची के पिता बता रहे हैं कि ग्राउंड में खेलने के दौरान बच्ची को हल्की चोट आई है, जबकि डॉक्टर की टीम बच्ची को गंभीर हालत में बता रहे हैं.

वहीं पुलिस की टीम भी स्कूल के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है और घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है ताकि वास्तविकता की जानकारी हो सके. बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिनों से स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. रातू रोड स्थित एक स्कूल में भी कुछ बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इसके अलावा कुछ दिन पहले अनगड़ा में भी स्कूल प्रबंधन के लोगों के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. सभी मामलों को देखते हुए इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी के प्रसिद्ध स्कूल सेक्रेड हार्ट में एक बच्ची छत से गिरने से बुरी तरह से घायल हो गई. घायल होने के बाद आनन फानन में बच्ची को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची में छत से गिरी सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बच्ची की स्थिति के बारे में बताते हुए पारस हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर अंकुर सौरव ने कहा कि बच्ची के पैर हाथ और माथे पर गंभीर चोट आई है. बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई फ्रैक्चर हैं. बच्ची के हाथ पैर और बांह की हड्डी भी टूट गई है.

वहीं डॉक्टर अंकुर सौरभ ने बताया कि बच्ची के शरीर के अन्य हिस्सों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि बच्ची के पेट और छाती में भी कहीं गंभीर चोट तो नहीं लगी है. बच्ची की स्थिति इतनी गंभीर है कि वह सांस भी ढंग से नहीं ले पा रही है. बच्ची की स्थिति को देखते हुए अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर जैसे न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, पेडियाट्रिक टीम इलाज में जुटी हुई है.

डॉ अंकुर सौरभ ने बताया कि यदि बच्चे की स्थिति में आज सुधार होता है तो कल यानी शनिवार को बच्चे के पैर, हाथ और चेहरे की सर्जरी की जाएगी. वहीं पूरे घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को भी तैयार किया गया है ताकि बारीकी से सभी चीजों की जांच की जा सके. वहीं पूरा मामला संदेहास्पद दिख रहा है, एक तरफ बच्ची के पिता बता रहे हैं कि ग्राउंड में खेलने के दौरान बच्ची को हल्की चोट आई है, जबकि डॉक्टर की टीम बच्ची को गंभीर हालत में बता रहे हैं.

वहीं पुलिस की टीम भी स्कूल के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है और घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है ताकि वास्तविकता की जानकारी हो सके. बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिनों से स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. रातू रोड स्थित एक स्कूल में भी कुछ बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इसके अलावा कुछ दिन पहले अनगड़ा में भी स्कूल प्रबंधन के लोगों के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. सभी मामलों को देखते हुए इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.