ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान की बढ़ाई गई सुरक्षा, समारोह की तैयारी शुरू

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:45 PM IST

रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह होना है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. दूसरी तरफ उग्रवाद प्रभावित इलाकों में गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Ranchi police on alert for Republic Day
गणतंत्र दिवस को ले अलर्ट पर राजधानी पुलिस

रांची: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट मोड पर है. रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में आने जाने वाले संदिग्धों पर पुलिस नजर रख रही है. वहीं, चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

अलर्ट पर पुलिस

26 जनवरी को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडोत्तोलन करेंगी. गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस अभी से ही अलर्ट मोड पर है. सुबह से लेकर देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही पुलिस स्टेशन रोड और बस अड्डे के समीप स्थित होटलों की लगातार चेकिंग भी कर रही है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर या उसके पहले कोई अप्रिय घटना न घटे, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

ये भी पढ़ें-नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्स की होगी शुरुआत, प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना

शांतिपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धार्मिक स्थल सहित सभी जगहों के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. चेकिंग के दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा शहर में आने जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस पहले से ही अलर्ट है, ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा सके.


अंतिम चरण में तैयारी
रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह होना है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. समारोह स्थल पर तैयारी भी अंतिम चरण में है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित दूसरे अधिकारी लगातार मोरहाबादी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. दूसरी तरफ उग्रवाद प्रभावित इलाकों में गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. रांची के बुंडू, तमाड़ और खूंटी से सटे इलाकों में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

रांची: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट मोड पर है. रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में आने जाने वाले संदिग्धों पर पुलिस नजर रख रही है. वहीं, चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

अलर्ट पर पुलिस

26 जनवरी को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडोत्तोलन करेंगी. गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस अभी से ही अलर्ट मोड पर है. सुबह से लेकर देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही पुलिस स्टेशन रोड और बस अड्डे के समीप स्थित होटलों की लगातार चेकिंग भी कर रही है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर या उसके पहले कोई अप्रिय घटना न घटे, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

ये भी पढ़ें-नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्स की होगी शुरुआत, प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना

शांतिपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धार्मिक स्थल सहित सभी जगहों के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. चेकिंग के दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा शहर में आने जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस पहले से ही अलर्ट है, ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा सके.


अंतिम चरण में तैयारी
रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह होना है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. समारोह स्थल पर तैयारी भी अंतिम चरण में है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित दूसरे अधिकारी लगातार मोरहाबादी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. दूसरी तरफ उग्रवाद प्रभावित इलाकों में गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. रांची के बुंडू, तमाड़ और खूंटी से सटे इलाकों में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.